मनोरंजन

Anushka Sharma 3 साल बाद कमबैक को तैयार , क्रिकेटर बनकर पर्दे पर लौटीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की आने वाली फिल्म का ऑफिशियल ऐलान हो चुका है।अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘चकदा एक्सप्रेस’ (Chakda Xpress First Look) का फर्स्ट लुक लॉन्च किया है। तीन साल के गैप के बाद इस फिल्म के जरिए कमबैक कर रही हैं। स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी में अनुष्का शर्मा पहली बार क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान झूलन गोस्वामी लाइफ से इंस्पायर है। और इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज गिया जाएगा। यह फिल्म विश्व क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज महिला तेज गेंदबाजों में से एक झूनल गोस्वामी की शानदार जर्नी के बारे में बताएगी।

झूलन गोस्वामी का रोल प्ले करेंगी अनुष्का शर्मा
फिल्म का नाम है Chakda Xpress, जिसमें अनुष्का शर्मा पहली बार क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगी. ‘चकदा एक्सप्रेस’ एक बायॉपिक है। अनुष्का मूवी में पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी का रोल प्ले करती दिखेंगी। अनुष्का शर्मा के फैंस के लिए नए साल की ये बेस्ट ट्रीट है। अनुष्का ने इंस्टा पर फिल्म की पहली झलक शेयर बताया कि इसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। अनुष्का शर्मा की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस टीजर वीडियो की शुरुआत क्रिकेट मैदान से होती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होना है। हालात ऐसे हैं कि महिला क्रिकेट टीम के पास खुद की जर्सी तक नहीं है। वहीं लोग महिला क्रिकेट में रुचि नहीं रखते, इस वजह से मैदान बिल्कुल खाली पड़ा है।

3 साल बाद अनुष्का की वापसी
अनुष्का शर्मा की पिछली रिलीज फिल्म जीरो थी. इसमें उनके साथ कटरीना कैफ और शाहरुख खान ने काम किया था. मूवी को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. पर अनुष्का के काम की तारीफ हुई थी. जीरो के बाद अनुष्का चाहे मूवीज में ना दिखी हों लेकिन उनके प्रोडक्शन हाउस तले प्रोजेक्ट्स रिलीज हो रहे थे. अनुष्का पर्दे के पीछे सक्रिय थीं. इन तीन सालों में उनके बैनर की फिल्में और सीरीज रिलीज हुईं जिनमें पाताल लोक, बुलबुल शामिल रहे. इसके अलावा अनुष्का पति विराट कोहली संग टूर पर उनके साथ दिखीं. वे 2021 में मां बनीं. उनकी बेटी का नाम वामिका है।

अनुष्का के लिए स्पेशल है चकदा एक्सप्रेस
अनुष्का शर्मा ने इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट के साथ लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर बताया है कि ये फिल्म उनके लिए कितनी स्पेशल है। उनके मुताबिक, ये कहानी बलिदान की है। जो कि पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी की जिंदगी से प्रेरित है। यह महिला क्रिकेट की दुनिया में आंखें खोलने वाली फिल्म होगी। झूलन ने तब क्रिकेटर बनने का फैसला लिया जब महिलाओं के लिए स्पोर्ट्स के बारे में सोचना ही मुश्किल था। ये फिल्म झूलन गोस्वामी के जज्बे और संघर्ष के नाम है।

फिल्म के निर्देशक
झूलन गोस्वामी के रोल में अनुष्का शर्मा कहती हैं कि ‘जब जर्सी खुद के नाम का नहीं तो फैन किस नाम को फॉलो करेगा, लेकिन चिंता मत करो अगर आज जर्सी पर अपना नाम बना लिया तो कल अपनी पहचान भी बना लेंगे।’ ‘चकदा एक्सप्रेस’ को प्रोसित रॉय ने निर्देशित किया है। फिल्म को कर्णेश शर्मा प्रड्यूस कर रहे हैं। इस कहानी को अभिषेक बनर्जी ने लिखा है। बता दें प्रोसित रॉय के साथ अनुष्का पहले ‘परी’ फिल्म में काम कर चुकी हैं।

कौन हैं झूलन गोस्वामी
झूलन गोस्वामी भारतीय क्रिकेट जगत का बड़ा नाम हैं। वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान रह चुकी हैं और उन्हें भारत की सबसे तेज गेंदबाज महिला खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है। अब झूलन ने रिटायरमेंट ले लिया है लेकिन वह अपने पीछे तमाम रिकॉर्ड ऐसे छोड़कर आई हैं जिन्हें तोड़ना दुनियाभर के खिलाड़ियों के लिए टेढ़ी खीर होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button