लंदन की गलियों में घूमते नजर आए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली,देखें खूबसूरत तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों विराट कोहली संग इंग्लैंड के टूर पर हैं। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंदन से कई फोटोज शेयर किए हैं। जिसमें वह इंग्लैंड की खूबसूरत गलियों में पति विराट के साथ घूमती नजर आ रही हैं।उन्होंने बताया कि ये तस्वीरें एक फैन ने क्लिक की थीं। कपल के फैंस ने उनकी तस्वीरें खींची। अनुष्का ने भी अपनी कई फोटोज और सेल्फी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। कपल के फैंस भी उनकी जिंदगी की झलक पाकर काफी खुश हैं। अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी कुछ खुशनुमा तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने फोटो क्रेडिट अपने फैन क्लोवर वूटन को दिया है। अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, ‘लापरवाही के साथ शहर में घूम रही थी। अपने बालों पर हाथ फेर रही थी । एक फैन ने मुझे देखा, मैंने एक तस्वीर खिंचवाई। वह खुश लग रहा था, फैंस के लिए कुछ भी! अनुष्का इन फोटोज में कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं। फैन्स और सेलेब्स अनुष्का-विराट के इस मस्ती भरे अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं और कॉमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
इंग्लैंड की गलियों में मस्ती
अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली संग अपनी इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस इस दौरान ब्राउन स्वैटशर्ट और नीले जीन्स में खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं, विराट कोहली ब्लैक स्वेटशर्ट और ब्राउन ट्राउजर में हैंडसम दिख रहे हैं। दोनों सितारों के चेहरे पर आए स्माइल से नजर आ रहा है कि ये इस टूर को कितना इंज्वॉय कर रहे हैं। बीते दिनों भी अनुष्का ने फोटो शेयर की थी, जिसमें वो अपनी बेटी वामिका संग नजर आई थीं।
अनुष्का की फोटोज पर 16 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। अनुष्का की इन फोटोज को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं।
अनुष्का ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, ‘बस संयोग से बेफ्रिक होकर शहर के चारों ओर उछल-कूद कर रही थी…तभी मेरे बालों में मेरा हाथ चला गया..एक फैन ने मुझे देख लिया और मैं फोटो क्लिक कराने के लिए बाध्य हो गई । वह काफी खुश लग रहा था ..अपने फैंस के लिए कुछ भी।’
टीम इंडिया का इम्तिहान
अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली की कप्तानी भी भारतीय टीम 4 अगस्त से 6 सितंबर के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। टीम के लिए यह कड़ा इम्तिहान है क्योंकि साल 2007 से ही भारतीय टीम इंग्लैंड की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। इसी दौरे पर भारतीय टीम (Indian team) न्यूजीलैंड (New Zealand) के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैपिंयनशिप का खिताब भी गंवा चुकी है।
अनुष्का शर्मा फिलहाल अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में अनुष्का-विराट अपनी बेटी वामिका के 6वां मंथ बर्थ डे सेलिब्रेट करते हुए फोटो शेयर किया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का को आखिरी बार साल 2018 में फिल्म जीरो में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ भी नजर आई थीं।