गैजेट्स

आ रहा वनप्लस का एक और धाकड़ फोन! OnePlus Nord 2, देखें डीटेल

भारत में बीते दिनों से OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन को लेकर खबरें आ रही हैं। OnePlus Nord के सक्सेसर OnePlus Nord 2 को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। जिस तरह मिड रेंज स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड में शानदार डिस्प्ले, पावरफुल बैटरी और प्रोसेसर के साथ ही धांसू कैमरा का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है, उसी तरह इसके सक्सेसर वनप्लस नॉर्ड 2 में भी काफी शानदार और अपग्रेडेड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।एक ताजा रिपोर्ट में फोन की रेंडर तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके मुताबिक वनप्लस नॉर्ड 2 में ट्रिपल रियर कैमरा और पंच होल डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। मशहूर टिप्स्टर OnLeaks ने 91मोबाइल के साथ मिलकर तस्वीरों के अलावा फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया है।

ऐसा है OnePlus Nord 2 का डिजाइन
तस्वीर देखकर पता लगता है कि वनपल्स नॉर्ड 2 (OnePlus Nord 2) के डिस्प्ले में बाईं तरफ सेल्फी कैमरा के लिए एक पंच होल दिया जाएगा। इसमें पतले किनारे और छोटी सी चिन दिखाई देती है। फोन के दाईं तरफ वॉल्यूम बटन और दाईं तरफ पावर बटन के साथ एक अलर्ट स्लाइडर दिया होगा। पीछे की तरफ इसमें ट्रिपल रियर कैमरा, LED फ्लैश के साथ देखा जा सकता है। फोन में टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल भी साफ दिखाई दे रही है।

OnePlus Nord 2 संभावित स्पेसिफिकेशंस (specifications expected)
रिपोर्ट की मानें तो वनपल्स नॉर्ड 2  स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच का फुल-HD + AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। फोन Android 11 पर आधारित OxygenOS काम करेगा। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 प्रोसेसर मिल सकता है। हाल ही में AI बेंचमार्क लिस्टिंग से पता लगता है कि स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ आएगा।

कैमरा और बैटरी जबरदस्त(Camera and battery awesome)
वनपल्स नॉर्ड 2   को ट्रिपल रियर कैमरे के साथ पेश किया जा सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस हो सकता है। वनप्लस नॉर्ड 2 को शानदार फ्रंट कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि 32 मेगापिक्सल का होगा और इससे यूजर जबरदस्त सेल्फी ले सकेंगे। वहीं बैटरी की बात करें तो वनप्लस के इस अपकमिंग फोन में 4,500mAh की बैटरी हो सकती है, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वनप्लस के इस फोन में कई और फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनकी पूरी डीटेल्स आने वाले समय में पता चल जाएगी।

संभावित कीमत (potential price)
आपको बता दूं कि वनप्लस ने बीते दिनों मिड रेंज में OnePlus Nord CE 5G लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 22,999 रुपये से शुरू हुई थी। वहीं कंपनी ने OnePlus Nord को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था। माना जा रहा है कि OnePlus Nord 2 को भारत में 30 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल भारत में वनप्लस 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स की बंपर बिक्री हो रही है और आपको इनपर डिस्काउंट और ऑफर्स का भी लाभ मिल जाएगा।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए