कंगारू टीम को लगा एक और बड़ा झटका: पहले टेस्ट से बाहर रहेगा यह आलराउंडर
ग्रीन को लेकर स्टीव स्मिथ ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वह खेल पाएगा। उन्होंने नेट्स में गेंदबाजों का सामना भी नहीं किया। ऐसे में इस बात को मैं कह सकता हूं कि वह नहीं खेल पाएगा, लेकिन कौन जानता है। मैं पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं हूं।

नागपुर। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने 4 टेस्ट मैचों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि भारत-आॅस्ट्रेलिया के बीच इस अहम सीरीज का यह 16वां एडिशन है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस सीरीज के जरिए डब्ल्यूटीसी 2023 का दूसरा फाइनलिस्ट तय होगा। इन चुनौतियों के बीच आस्ट्रेलियाई टीम एक और बड़ा झटका लग गया है।
दरअसल कंगारू टीम के स्टार तेज गेंदबाजी आलराउंडर कैमरून ग्रीन का नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल लगा रहा है। उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी भी नहीं की है। इस बात की पुष्टि खुद आस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने की। ग्रीन को लेकर स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह खेल पाएगा। उन्होंने नेट्स में गेंदबाजों का सामना भी नहीं किया। ऐसे में इस बात को मैं कह सकता हूं कि वह नहीं खेल पाएगा, लेकिन कौन जानता है। मैं पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं हूं। हम लास्ट टाइम तक उसके फिट होने का इंतजार करेंगे। फिलहाल मेरा मानना है कि उनके खेलने की संभावना नहीं है।
हेजलवुड पहले टेस्ट से हो चुके हैं बाहर
बता दें कि इससे पहले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में आॅस्ट्रेलियाई टीम को यह डबल झटका है। कैमरून ग्रीन दिसंबर में चोटिल हुए थे, जब उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया की बॉल लगी थी। उन्होंने दर्द से जूझते हुए नाबाद 51 रन बनाए और पहली पारी में 5 विकेट भी लिए थे।
टेस्ट सीरीज के लिए भारत और आस्ट्रेलियाई स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
आस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंडस्कोम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर।