JioPhone NEXT स्मार्टफोन लॉन्च करने का हुआ ऐलान,दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के 44 एनुअल जनरल मीटिंग (44 Annual General Meeting) के दौरान दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन ‘जियोफोन नेक्स्ट’ (jiophone-next) लॉन्च करने का एलान किया। कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक (Chairman and Managing Director) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने एजीएम को संबोधित किया और गूगल के साथ मिलकर जियो का नया 5जी ‘जियो फोननेक्स्ट’ फोन लॉन्च करने की घोषणा की। कंपनी ने इस फोन को खासतौर से भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। कंपनी की कोशिश है कि वह इस स्मार्टफोन के जरिए 2G यूजर्स को अपने 4G नेटवर्क से जोड़े और उन्हें इंटरनेट ऐक्सेस ऑफर करे। Jio Phone NEXT फीचर स्मार्टफोन है जिसमें गूगल और जियो (google and live) के ऐप्लिकेशन मिलेंगे, प्ले स्टोर (play store) भी मिलेगा जहां से यूजर्स ऐप डाउनलोड कर सकेंगे।
JioPhone NEXT में वॉयस असिस्टेंट और लैंगवेज ट्रांस्लेशन का फीचर मिलेगा। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे जो महंगे स्मार्टफोन में होते हैं. हालांकि फोन कैसा होगा ये नहीं बताया गया है। इसके अलावा यह फोन ब्लैक कलर में मिलेगा। बता दें कि गूगल और जियो की साझेदारी पिछले साल हुई थी। जियो अपने 5जी नेटवर्क के लिए गूगल के क्लाउड का इस्तेमाल करेगा। आइए जानते हैं जियो के इस नए 4जी स्मार्टफोन Jio Phone Next फोन के बारे में…
जियो फोन नेक्स्ट के फीचर और स्पेसिफिकेशन
किफायती होने के बावजूद जियो-गूगल का नया स्मार्टफोन JioPhone Next बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स से लैस है। कंपनी इस फोन में वॉइस असिस्टेंट, ऑटोमैटिक रीड-अलाउड ऑफ स्क्रीन टेक्स्ट, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, AR फिल्टर्स के साथ स्मार्ट कैमरा जैसे धांसू फीचर दे रही है। फोन के लिए गूगल ने ऐंड्रॉयड का खास ऑपरेटिंग सिस्टम डिवेलप किया है।
मुकेश अंबानी के मुताबिक गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिल कर डेटा सेंटर्स भी बनाए गए हैं। स्मार्टफोन में दिए जाने वाले कैमरे का जहां तक सवाल है तो सुंदर.पिचाई ने कहा है कि इसका कैमरा भी शानदार होगा।
कम हो सकती है कीमत
जियोफोन नेक्स्ट की कीमत के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। उन 30 करोड़ लोगों की जिंदगी बदल सकता है जिनके हाथ में अभी भी 2जी मोबाइल सेट हैं। हालांकि, कंपनी इसे सस्ता और किफायती स्मार्टफोन बता रही है और इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 3.5 हजार से 5 हजार रुपये के बीच हो सकती है। जियो-गूगल का ऐंड्रायड बेस्ड स्मार्टफोन जियोफोन-नेक्स्ट गेम चेंजर साबित हो सकता है।