मनोरंजन

‘Kabhi -Kabhi’ और ‘Silsila’ के बाद ‘चेहरे’ के लिए कविता शूट करेंगे Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) को उनकी अदाकारी के अलावा उनकी आवाज़ के लिए भी बेहद पसंद किया जाता है। बिग बी ने साहिर लुधियानवी (Sahir Ludhianvi) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की कविताओं को ‘कभी कभी’ और ‘सिलसिला’ जैसी फिल्मों में पढ़ा है, जो काफी लोकप्रिय रहा है।अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो माइक के साथ साझा की थी जिसमें वह अपने पिता हरिवंश राय बच्चन(Harivanshrai Bachchan) की रचनाएं रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं।‘अब वह एक नई कविता रिकॉर्ड करने जा रहे हैं, जो उनकी आने वाली फिल्म ‘चेहरे’ का प्रचार गीत बनेगी। चेहरे’ के निर्माता आनंद पंडित (Producer Anand Pandit) ने कहा कि बच्चन अब इस कविता को अपनी आवाज देंगे। इस कविता को खुद फिल्म के निर्देशक रूमी जाफरी ने लिखा है। बता दें कि, रूमी जाफरी की लिखी इस कविता के लिए संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर ने प्राग के मशहूर ऑर्केस्ट्रा की सेवाएं ली हैं।

जोश में है ‘चेहरे’ की टीम
फिल्म ‘चेहरे’ की टीम इन दिनों बहुत उत्साहित हैं क्योंकि अमिताभ बच्चन उनकी आने वाली फिल्म ‘चेहरे’ के लिए एक खास कविता फिल्माने वाले हैं। इसे लिखा है निर्देशक रूमी जाफरी ने। बच्चन की बेमिसाल आवाज पहले भी साहिर लुधियानवी और जावेद अख्तर जैसे शायरों की नज़्मों का जादू बिखेर चुकी है। फिल्म ‘कभी कभी’ ((1976)) और ‘सिलसिला'((1981) ) की इस कड़ी को अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘चेहरे’ से आगे बढ़ाया है। फिल्म के निर्माण से जुड़े लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक इस कविता का फिल्मांकन मुंबई में सोमवार को किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक रूमी जाफरी की लिखी इस कविता के लिए संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर ने प्राग के मशहूर ऑर्केस्ट्रा की सेवाएं ली हैं। इस कविता के लिए 109 साजिदों ने एक साथ मिलकर इसकी धुन लाइव रिकॉर्ड की है। जिन लोगों ने भी इस धुन की रिकॉर्डिंग सुनी है, उनका कहना है कि ये धुन लाजवाब है और अब अमिताभ बच्चन इसमें अपनी जादुई आवाज का रस घोलेंगे तो बस वह इसमें चार चांद लगा देंगे।

फिल्म ‘चेहरे’ की बात करें तो, इस फिल्म का पूरा दारोमदार अमिताभ बच्चन के कंधों पर टिका है. यही नहीं, इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता Sushant Singh Rajput की करीबी दोस्त Rhea chakraborty की भी खास भूमिका है. इसके अलावा, एक्टर Emraan Hashmi को भी फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म में Annu kapoor, Krystle D’Souza, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव और सिद्धांत कपूर की भी खास भूमिकाएं हैं.

म्‍यूजिक की तारीफ की
पंडित ने आगे कहा, ‘मुझे इंतजार है कि बिग बी कैसे कविता पढ़ते हैं क्‍योंकि यह लाइफटाइम एक्‍सपीरियंस होने वाला है।’ उन्‍होंने म्‍यूजिक की सराहना करते हुए कहा, ‘फिल्‍म की थीम, इसका सस्‍पेंस स्‍कोर में बेहतरीन तरीके से ढाला गया है और अब अमित जी इसमें अपना जादू बिखेरेंगे।’

अहम किरदारों में हैं ये ऐक्‍टर्स
बता दें, ‘चेहरे’ एक मिस्‍ट्री-थ्रिलर फिल्‍म है। इसमें अमिताभ बच्‍चन के अलावा इमरान हाशमी, अन्‍नू कपूर, क्रिस्‍टल डिसूजा, धृतिमान चटर्जी, रघुवीर यादव, सिद्धांत कपूर और रिया चक्रवर्ती जैसे ऐक्‍टर्स अहम किरदारों में हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button