ताज़ा ख़बर

अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द, बीजेपी और नीतीश के बीच छिड़ी जुबानी जंग

बिहार की राजनीति को लेकर बीजेपी और खास तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुछ ज्यादा ही सक्रिय है। ऐसे में 6 महीने में अमित शाह का चौथा दौरा होना था, लेकिन उन्हें अपना सासाराम दौरा रद्द करना पड़ा।

पटना : बिहार की राजनीति को लेकर बीजेपी और खास तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुछ ज्यादा ही सक्रिय है। ऐसे में 6 महीने में अमित शाह का चौथा दौरा होना था, लेकिन उन्हें अपना सासाराम दौरा रद्द करना पड़ा। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए है। चौधरी का आरोप है कि नीतीश सरकार लगातार हम लोगों के कार्यक्रम के साथ सौतेलापन वाला व्यवहार कर रही है। दरअसल सम्राट अशोक जयंती को लेकर सासाराम में कार्यक्रम आयोजित था, लेकिन अभी वहां धारा 144 लागू की गई है। जिसकी वजह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द कर दिया गया है।

नीतीश कुमार से अब बिहार नहीं संभल रहा है- सम्राट चौधरी 

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सासाराम में हिंसा के बाद भी सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। नीतीश कुमार से अब बिहार नहीं संभल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में हिंसा की घटना हुई है। सासाराम में केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम के बावजूद कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। नवादा में कार्यक्रम किया जाएगा लेकिन सासाराम में 144 लागू कर यह साफ संदेश दिया गया है कि यहां दूसरे को कार्यक्रम नहीं करने देंगे।

सासाराम में धारा 144 लागू

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि अमित शाह अपने कार्यक्रम के तहत पटना आज शाम को पटना पहुंचेंगे। सासाराम में कार्यक्रम नहीं होगा लेकिन नवादा में लोकसभा प्रवास का कार्यक्रम होगा। वहां 144 नहीं लगी है। हम लोग वहां कार्यक्रम करेंगे और नीतीश कुमार को इस तरह के साजिश का जवाब जनता देगी। बता दें कि रामनवमी के जुलूस को लेकर सासाराम में शुक्रवार को दो समुदाय के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इससे हिंसक झड़प भी हुई। जिसके चलते जिला प्रशासन ने वहां 144 धारा लगाई है। अभी वहां स्थिति सामान्य नहीं है।

सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा पर साधा निशाना

अमित शाह का दौरा रद्द होने पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोई भी केंद्र के मंत्री बिहार आते हैं तो उनको सुरक्षा दी जाती है। राज्य सरकार अपनी ज़िम्मेदारी निभाती है। हम इन चीजों का ध्यान रखते हैं, वे (भाजपा) लोग ध्यान न रखें वो अलग बात है। वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हमें शुक्रवार को जैसे ही पता चला अलर्ट होकर तेजी से काम किया गया। उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये किसी ने जानबूझकर किया है, हमने कहा है कि इस बारे में पता लगाया जाए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button