ताज़ा ख़बर

पंजाब में थमा कोरोना: अमरिंदर सरकार ने आज से खोले सभी कक्षाओं के स्कूल

ताजा खबर : चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में कोरोना (Corona) का कहर थमने के बाद अब अमरिंदर सरकार (Amarinder Sarkar) ने आज से सभी कक्षाओं (classrooms) के स्कूल खोलने का आदेश दे दिया है। इससे पहले साल के शुरू में प्री-प्राइमरी स्तर की कक्षाओं के लिए कुछ महीनों के लिए स्कूल खोले गए थे। राज्य सरकार ने शनिवार को दो अगस्त से सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी थी। उसने कोरोना वायरस (corona virus) के मामलों की घटती संख्या के मद्देनजर यह निर्णय लिया है।

पंजाब सरकार द्वारा लिए गए इस बड़े फैसले पर विपक्षी पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि सरकार सरकारी स्कूलों और निजी स्कूलों को खोलने को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करे। वहीं विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने राज्य सरकार से पूछा कि डॉक्टरों और शिक्षा विशेषज्ञों की किस रिपोर्ट के आधार पर इतना बड़ा निर्णय लिया गया है।





इस बीच अधिकारियों ने कहा कि राज्य भर में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से खुल गए। इससे पहले, पंजाब में प्री-प्राइमरी और कक्षा पहली और दूसरी के लिए स्कूल करीब 10 महीने बंद रहने के बाद इस साल फरवरी में फिर से खोले गए थे। पिछले साल मार्च में कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) के प्रकोप के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया था। दो अगस्त से सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लेने से पहले, सरकार ने 26 जुलाई से कक्षा 10वीं से 12वीं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी थी। स्कूल फिर से जाने के लेकर बच्चे उत्साहित दिखे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button