भारत के सभी मु्द्दों को बातचीत कर सुलझाया जाए, पाक सेना प्रमुख का अस्थिर सरकार के बीच बड़ा बयान

इस्लामाबाद – “मेरा मानना है कि यह क्षेत्र के राजनीतिक नेतृत्व के लिए अपने भावनात्मक और अवधारणात्मक पूर्वाग्रहों से ऊपर उठने और इतिहास की बेड़ियों को तोड़ने का समय है ताकि क्षेत्र के लगभग तीन अरब लोगों को शांति और समृद्धि मिल सके।” ये कहना है पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल कम जावेद बाजवा का । पाकिस्तान में पीएम इमरान खान की सरकार के अस्थिर भविष्य के बीच बाजवा का ये बड़ा बयान सामने आया है। जनरल बाजवा ने शनिवार को कहा कि भारत के साथ सभी विवादों को बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जाना चाहिए। पाक सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने दो दिवसीय ‘इस्लामाबाद सुरक्षा संवाद’ सम्मेलन के अंतिम दिन यह बात कही।
वक्त है बदलाव का – बाजवा
इस्लामाबाद सुरक्षा संवाद को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने कहा कि – मेरा मानना है कि यह क्षेत्र के राजनीतिक नेतृत्व के लिए अपने भावनात्मक और अवधारणात्मक पूर्वाग्रहों से ऊपर उठने और इतिहास की बेड़ियों को तोड़ने का समय है, ताकि क्षेत्र के लगभग 3 अरब लोगों को शांति और समृद्धि मिल सके। इसके साथ ही अच्छी बातों के साथ कुछ बुरी बातें भी कहीं। बाजवा ने भारतीय नेताओं के व्यवहार खराब करार देते हुए कहा कि बातचीत में भारतीय नेताओं का अड़ियल व्यवहार एक बड़ी बाधा है