टोक्यो ओलंपिक के लिए फरमान – शराब पीना, बेचना, खरीदना सब प्रतिबंधित

खेल : टोक्यो। ओलंपिक खेलों(Olympic games) में दौरान हाथों में बीयर का ग्लास लिए लेकर गेम्स को इंजॉय करते हुए फैंस(fans) का आपने कई बार देखा होगा, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा। क्योंकि टोक्यो(Tokyo) ओलंपिक समिति ने शराब को प्रतिबंधित कर दिया है। इस दौरान ने शराब(liquor) न तो बची जा सकेंगी और नही ही शराब का सेवन किया जा सकेंगा। इसके साथ स्टेडियम के एंट्री गेट पर ही फैंस का शरीर का तापमान लिया जाएगा। जिस फैंस के शरीर का तापमान 99.5 डिग्री से ज्यादा होगा उन्हें किसी भी कीमत पर स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएंगा और टिकट का पैसा भी रिफंड(refund) नहीं होगा।
नहीं होगा फेस्टिवल जैसा माहौल – हाशिमोतो
ओलंपिक खेलों जब भी आयोजन किया जाता है तो उत्सव जैसा माहौल हर ओर नजर आता है। लेकिन कोरोना के चलते एक साल देरी से आयोजित होने जा रहे टोक्यो ओलंपिक खेलों में उत्सव जैसा माहौल नजर नहीं आएगा। जिसका सीधा असर पर जापान की जनता और खिलाड़ियों पर पड़ेगा क्योंकि उनके लिए यह खेल मजेदार नहीं होंगे । इसका कारण है कि टोक्यो ओलंपिक खेल आयोजन समिति द्वारा खेलों के आयोजन के लिए कड़े नियम जारी कर दिए गए है।
टोक्यो ओलंपिक 2020 के अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो(saieco hosimato) ने चेतावनी देते हुए कहा कि खेलों को सुरक्षित रखने के लिए कड़े नियम जारी किए गए है। हम उत्सव भरे माहौल में खेलों को आयोजित कर खिलाड़ियों और फैंस को मुश्किल में नहीं ड़ाल सकते है। हमें कुछ अलग तरह की तैयारियाँ करनी होगी जिसके लिए आयोजकों को पार्टी जैसा वातावरण बनाना होगा, जैसा कि यूरो कप 2020(euro cup 2020) के दौरान यूरोप में माहौल देखने को मिला था वैसे माहौल की उम्मीद यहां नहीं की जानी चाहिए।
होशिमोतो ने कहा कि नए नियमों को सबकी सुरक्षा की लिए बनाया गया है, फैंस को पूरे समय तक अपने चेहरे पर मास्क(Mask) लगाकर ही रखना होगा। इंवेट के दौरान वे खिलाड़ियो के ऑटोग्राफ नहीं ले सकेंगे। इवेंट खत्म होने के बाद उन्हें सीधे अपने घर ही जाना होगा। वे किसी भी इंवेट के दौरान खिलाड़ियों को चीयरअप नहीं कर सकेंगे। शराब को तो पूरी तरह से प्रतिबंधित किया ही गया है। इसके साथ ही होशिमोतो ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बदलाव से भरे वातावरण के बीच अच्छे से ओलंपिक खेलों को आयोजन हो सकेगा, यह ओलंपिक जापान की आवभगत और देखभाल करने की संस्कृति प्रदर्शित करेगा।