ताज़ा ख़बर

लखनऊ में अलकायदा की आतंकी साजिश फेल, एटीएस ने दो को दबोचा, पढ़ें पूरा मामला

ताजा खबर: लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) में आतंक का साया है। यहां विस्फोटकों (explosives) के साथ आतंकी संगठन अलकायदा (terrorist organization al-Qaeda) के दो आतंकवादियों (terrorists) को एटीएस (ATS) ने लखनऊ (locknow) से गिरफ्तार (Arrested) किया है।

वहीं, काकोरी थाना (Kakori police station) क्षेत्र की सीतेबिहार कॉलोनी (Seetebehar Colony) में छापेमारी (raid) कर एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है।

एटीएस को यहां पर संदिग्ध आतंकवादी छुपे होने की जानकारी मिली थी। एटीएस की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन (search operation)  जारी रखा है।

एटीएस ने यहां छापेमारी कर घर के अंदर से दो प्रेशर कुकर बम (two pressure cooker bombs) एक अर्ध निर्मित टाइम बम (semi built time bomb) बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि ये लोग दो तीन दिन में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। एटीएस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। बीते सोमवार को एटीएस ने एक संदिग्ध को छापेमारी कर गिरफ्तार किया था। उसी की निशानदेही पर रविवार सुबह फिर एटीएस ने सिराज (Siraj), रियाज (Riyaz) और शाहिद उर्फ गुड्डू (Shahid aka Guddu) के मकानों में छापा मारा।

एटीएस वसीम (wasim) नाम के युवक को अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई है। एटीएस ने छापेमारी के दौरान कॉलोनी से शाहिद उर्फ गुड्डू और वसीम को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की। इसके बाद वसीम को अपने साथ लेकर चली गई।

शाहिद अपने परिवार के साथ सीता विहार कॉलोनी में रहता है। उसने पांच मकानों को किराए पर उठा रखा है। एटीएस को काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा (dubagga) स्थित एक घर मे संदिग्ध लोगों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पड़ताल के लिए एटीएस की टीम ने छापेमारी की है।





टीम घर के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। एटीएस की टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल (Police Force) भी मौजूद है। एटीएस को घर के अंदर प्रेशर कुकर बम और टाइम बम बरामद हुए हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button