बड़े पर्दे पर बड़ा धमाका करने को तैयार अक्षय कुमार,Bell Bottom की रिलीज डेट हुई फाइनल

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘बेल बॉटम (Bell Bottom)’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनी यह थ्रिलर फिल्म 19 अगस्त 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान एक वीडियो के जरिए किया है। लॉकडाउन के बाद ये अक्षय की पहली फिल्म होगी जो थिएटर में रिलीज होगी। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म में वाणी कपूर(Vaani Kapoor), हुमा कुरैशी(Huma Qureshi), लारा दत्ता (Lara Dutta)और आदिल हुसैन(Adil Hussain) दिखने वाले हैं। इस जासूसी थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी(Directed by Ranjit M Tiwari) कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग स्कॉटलैंड और लंदन में की गई है।
19 अगस्त को बड़ी स्क्रीन पर
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस ट्वीट में बताया है कि फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। देश में कोविड महामारी की दूसरी लहर के कारण फिल्म की रिलीज अप्रैल 2021 से 27 जुलाई तक बढ़ा दी गई थी। इस फिल्म को रंजीत तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म पिछले साल काफी सुर्खियों में रही क्योंकि ये पहली फिल्म थी जिसने महामारी के दौरान शूटिंग पूरी की थी। हालांकि उस वक्त पूरी सावधानी बर्ती गई थीं।
डबल शिफ्ट में काम किया था अक्षय ने
अक्षय और फिल्म की टीम जब शूटिंग के लिए विदेश गई थी तब सभी को पहले क्वारंटाइन पर रहना था जिस वजह से फिल्म की शूटिंग देरी से शुरू हुई। प्रोड्यूसर्स को नुकसान से बचाने के लिए अक्षय ने डबल शिफ्ट में काम किया और बाकी से भी करवाया। अक्षय नहीं चाहते थे कि प्रोड्यूसर्स को नुकसान हो इसलिए उन्होंने सभी को डबल शिफ्ट में काम करने को कहा था। अक्षय ने करियर के 18 सालों बाद डबल शिफ्ट की थी। अक्षय के इस काम से सभी काफी खुश हुए थे और इसी वजह से फिल्म की शूटिंग जल्दी खत्म करके सब वापस आ गए थे।
फिल्म में अक्षय के अलावा हुमा कुरैशी, वाणी कपूर, लारा दत्ता लीड रोल में हैं और इसे वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिषा आडवाणी और निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूस किया है।
बेल बॉटम के बारे में बता दें कि ये एक रियल इवेंट पर निर्धारित है और फिल्म की कहानी में आपको 80 के दशक की झलक देखने को मिलेगी। इसमें अविस्मरणीय हीरो के बारे में बताया जाएगा।
अक्षय ने किया जोरदार ऐलान
अक्षय ने ट्विटर पर फिल्म की पूरी कास्ट के साथ खबर साझा की। अक्षय ने कहा, ‘मिशन: बिग स्क्रीन पर आपका मनोरंजन करने के लिए तारीख 19 अगस्त, 2021 को आ रही है #BellBottom. वशु भगनानी, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता, रंजीत तिवारी, जैकी भगनानी, हनी भगनानी, मोनिषा दवानी, मधु भोजवानी, निखिल अडवानी, एम्मे एंटरटेन’
ऐसी है फिल्म की कहानी
‘बेल बॉटम’ 1980 के दशक पर बनी एक जासूसी थ्रिलर है। फिल्म को बड़े पैमाने पर स्कॉटलैंड के ग्लासगो में लॉकडाउन के बीच शूट किया गया है। रंजीत एम. तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वाणी कपूर, लारा दत्ता भूपति और हुमा कुरैशी भी हैं।
अक्षय की बाकी फिल्में
बेल बॉटम के अलावा अक्षय और भी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं जिसमें सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, राम सेतू और बच्चन पांडे शामिल है। लास्ट अक्षय फिल्म लक्ष्मी में नजर आए थे जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में थी। हॉरर कॉमेडी इस फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिला था।