Ajay Devgn ने स्पेशल नोट शेयर कर पत्नी Kajol को किया बर्थडे विश, कहा- आप स्पेशल हैं

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सुपरहिट फिल्मों में लिए मशहूर एक्ट्रेस काजोल आज अपना 46वां जन्मदिनअपनी फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उन्हें बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने बधाई दी है। काजोल के पति और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने भी उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने ट्विटर पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर चंद मिनटों में वायरल हो गई है। अजय देवगन ने पत्नी काजोल के साथ की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, आप सबसे लंबे समय से मेरे चेहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब रही हैं। जन्मदिन मुबारक हो प्रिय काजोल। जितनी स्पेशल आप हो, हम आपके जन्मदिन को उतना स्पेशल बनाने की कोशिश करेंगे। काजोल और अजय हिंदी सिनेमा की बेस्ट जोड़ियों में से एक है। दोनों ने 1999 में शादी की थी और अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की फोटो शेयर कर मस्ती-मजाक करते रहते हैं।
अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि काजोल पति अजय के कंधे पर सिर रखकर हंस रही हैं। वहीं तस्वीर में अजय देवगन भी मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। दोनों की ये तस्वीर किसी इवंट के दौरान की नजर लग रही है। इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इसे शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा, ‘आपने हमेशा ही मेरे चहरे पर मुस्कान लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आप मेरे लिए बेहद ही स्पेशल हैं। मैं आपके जन्मदिन को स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश करूंगा।’ सोशल मीडिया पर यह तस्वीर चंद मिनटों में वायरल हो गई है। इस फैंस लाइक करने के साथ ही इस पर कमेंट कर काजोल को बर्थडे की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।
बता दें कि, काजोल के बर्थडे की तैयारियां और पार्टी एक दिन पहले से ही शुरू हो गई थी। काजोल को अपनी बहन तनीषा और मां तनुजा के साथ लंच डेट पर स्पॉट किया गया था। इस लंच डेट की कुछ फोटोज काजोल ने भी शेयर की हैं। वहीं उनकी बहन तनीषा मुखर्जी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा,जन्मदिन की शुभकामनाएं बहन। हमारा प्री बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। मैं आपसे ढेर सारा प्यार करती हूं। काजोल ने तनीषा और मां तनुजा की साथ की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘तीनों एक साथ फ्रेम में फिट होने का प्रयास कर रहे हैं। इस शानदार हैप्पी प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए धन्यवाद Tichi। आप दोनों को मेरा बहुत सारा प्यार। इसके बाद शाम को काजोल को बेटी न्यासा के साथ सलून में स्पॉट किया गया था। दोनों शानदार अंदाज में नजर आ रही थीं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल को आखिरी बार फिल्म ‘त्रिभंगा’ में देखा गया था। उनकी भविष्य की परियोजनाओं में ‘शशि ललिता’, ‘वेलैइला पट्टाधारी 3’ नामक बायोपिक फिल्म और शाहरुख खान के साथ राजकुमार हिरानी का शीर्षकहीन व्यंग्यपूर्ण फैमिली ड्रामा शामिल है।
वहीं अजय देवगन के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। वो और निर्माता दिल राजू ने हाल ही में तेलुगु फिल्म ‘नांधी’ को हिंदी में बनाने की घोषणा की थी। 2021 में आई इस फ़िल्म का निर्देशन विजय कनकामेडाला ने किया है और इसके निर्माता सतीश वेगेसना हैं। तेलुगु फिल्म में मुख्य भूमिका में अल्लारी नरेश थे। अजय एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म निर्माण में भी काफी सक्रिय हैं। उनकी ‘द बिग बुल’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। इससे पहले ‘त्रिभंग’ भी आई थी। उनकी होम प्रोडक्शन ‘मेडे’ का निर्देशन भी कर रही है। इसके अलावा उनकी ‘मैदान’ रिलीज के लिए तैयार है।
अजय सालों बाद संजय लीला भंसाली के साथ भी काम कर रहे हैं। वो आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नज़र आएंगे। इसके अलावा उनके पास वेब सीरीज ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ भी है। उनके इस नए शो से उनका पहला लुक भी सामने आ चुका है। वो पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे। इसके अलावा वो ‘भुज’ में भी दिखाई देंगे। हाल ही में रिलीज हुए इसके ट्रेलर को काफी सराहा गया है।