अजय देवगन ने जुहू में खरीदा आलीशान बंगला, कीमत जान उड़ जाएंगे सब के होश

देशभर में कोरोना महामारी (corona pandemic) और लॉकडाउन (lockdown) के दौरान कई सितारों ने महानगरी मुंबई (mumbai) में करोड़ों की कीमत चुकाकर आशियाने खरीदे हैं। बीते दिनों अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) भी 20 करोड़ रुपये में अपार्टमेंट खरीदकर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पड़ोसी बन गए। महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में 31 करोड़ रुपए का एक आलीशान बंगला खरीदा था। इसके बाद खबर आई कि इस लिस्ट में अजय देवगन (Ajay Devgn)का नाम भी जुड़ गया है अजय देवगन का जुहू में पहले से ही एक विशाल अपार्टमेंट है, जहां वे अपने परिवार के साथ रहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें उसी एरिया में उन्होंने नया आलीशान बंगला खरीदा है। जिसकी कीमत लगभग 60 करोड़ रुपये महै । उनके इस आशियाने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि अजय ने इसके लिए लोन लिया है।अजय का ये नया बंगला 474.4 वर्ग मीटर में फैला है जिसे उन्होंने अपनी मां के नाम वीना विरेंद्र देवगन पर ट्रांसफर किया है।
प्रॉपर्टी की सही कीमत
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक्टर ने यह घर करीब 60-65 करोड़ में खरीदा है। खैर घर की कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी ऑफिशियल तौर पर सामने नहीं आई है। प्लॉट एरिया 474.4 स्क्वॉयर मीटर है और कंस्ट्रक्टेड एरिया 6,500 स्कवॉयर फुट है। अजय देवगन ने जुहू के कपोल को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में यह बंगला खरीदा है। अजय ने यह नई प्रॉपर्टी अपने वर्तमान स्थित विला शक्ति वाली गली में ही खरीदा है। इस बात की पुष्टि खुद एक्टर के प्रवक्ता ने की है
रितिक, अमिताभ, धर्मेंद्र और अक्षय बने पड़ोसी
अजय देवगन के प्रवक्ता ने नए बंगले की खरीद की पुष्टि की है। यह बंगला उसी लेन में है, जहां अजय फिलहाल रह रहे हैं। हालांकि, प्रवक्ता ने बंगले की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन रियल एस्टेट से जुड़े लोगों का कहना है कि इसकी कीमत 60 करोड़ रुपये है। अजय देवगन ने जहां यह नया बंगला खरीदा है, वहीं पास में रितिक रोशन, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और अक्षय कुमार का भी आशियाना है।
नवंबर-दिसंबर में फाइनल हुई थी डील
रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन और काजोल बीते करीब एक साल से नया घर खरीदने पर विचार कर रहे थे। घर का सौदा पिछले नवंबर-दिसंबर में ही हो गया था और पैसों के भुगतान के बाद यह बंगला वीना वीरेंद्र देवगन और विशाल उर्फ अजय देवगन के नाम 7 मई को सम्मिलित रूप से कर दिया गया है। आखिरकार काजोल और अजय ने अपना नया आशियाना ले ही लिया । अजय ने जब से ये घर खरीदा है लगातार इस पर चर्चा हो रही है।
इन सितारों ने भी खरीदा घर
अजय देवगन के अलावा हाल ही में अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, सनी लियोनी और आलिया भट्ट ने भी घर खरीदा है। अमिताभ बच्चन ने मुंबई के अंधेरी में 5,704 वर्ग फुट का डुप्लेक्स अपार्टमेंट 31 करोड़ में खरीदा। सनी लियोनी ने अपने घर के लिए 16 करोड़ खर्च किए।
अजय देवगन की आने वाली फिल्में
अजय देवगन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह ‘आरआरआर’, ‘मैदान’, ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’, ‘मेडे’, ‘थैंक गॉड’ और ‘रुद्र’ में नजर आएंगे। इसके साथ ही अजय ‘ जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी और गंगूबाई काठियावाड़ी में कैमियो करते दिखाई देंगे। फिलहाल अजय के पास फिल्म आरआरआर के अलावा भुज, मैदान, थैंक गॉड और मेडे जैसी फिल्में हैं।