गैजेट्स

कोरोना काल में Airtel की अनोखी पहल,49 रुपये का पैक मिलेगा फ्री

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Telecom company Bharti Airtel) ने कोरोना महामारी (Corona epidemic) की स्थिति में अपने नेटवर्क (Network) से जुड़े रहने में मदद करने के लिए स्पेशल फायदों की घोषणा की है। कम आय वाले अपने 5.5 करोड़ ग्राहकों (5.5 million subscribers) को 49 रुपये का रिचार्ज पैक फ्री देगी। इसके अलावा 79 रुपये का रिचार्ज कूपन खरीदने वाले ग्राहकों को अब डबल बेनिफिट (Double benefit) मिलेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस ऑफर का फायदा सिर्फ एक बार लिया जा सकेगा। बता दें कि दो दिन पहले ही रिलायंस जियो ने भी कुछ इसी तरह के ऑफर की घोषणा की थी।

100MB डेटा मिलेगा (Will get 100MB data)
कंपनी ने कहा कि एयरटेल एक बार मदद के रूप में कम आय वाले 5.5 करोड़ ग्राहकों को 49 रुपये का पैक फ्री देगा। इस पैक में 38 रुपये का टॉकटाइम और 28 दिनों की वैधता के साथ 100 एमबी डेटा होगा। हम 5.5 करोड़ से अधिक ग्राहकों को जुड़े रहने और जरूरत पड़ने पर महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुंच बनाने के लिए सशक्त बनाएंगे।

एयरटेल का 49 रुपये वाला पैक (Airtel Rs 49 pack)
कंपनी के 49 रुपये वाले पैक की खास बात है कि इसमें टॉकटाइम के साथ डेटा भी मिलता है। प्लान में ग्राहकों को 38 रुपये का टॉकटाइम दिया जाता है, जिसके जरिए वे कॉलिंग कर सकते हैं। एयरटेल के करोड़ों ग्राहकों को मुफ्त दिया जाएगा।

एयरटेल का 79 रुपये वाला पैक (Airtel Rs 79 pack)
एयरटेल का 79 रुपये वाला प्लान भी टॉकटाइम और डेटा की सुविधा के साथ आता है। प्लान में ग्राहकों को 128 रुपये कीमत का टॉकटाइम और 200 एमबी डेटा दिया जाता है। टॉकटाइम खत्म हो जाने के बाद ग्राहकों से वॉइस कॉलिंग के लिए 60 पैसे प्रति मिनट का चार्ज वसूला जाता है। इस प्लान में भी 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button