व्यापार

एयरलाइन का मानसून ऑफर , मात्र 998 रुपए से हवाई यात्रा

व्यापार: नई दिल्ली। एयरलाइन इंडिगो (airline indigo) ने यात्रियों के लिए मॉनसून सेल (monsoon sale) ऑफर पेश किया है।इस ऑफर में शुरूआती किराया 998 रुपये से शुरू है।  यह ऑफर 25 जून से शुरू है और 30 जून, 2021 तक चलेगा।

यात्रा का समय 1 अगस्त, 2021 से शुरू होकर 26 मार्च, 2022 तक है।  एयरलाइन ने ट्विटर (twitter) के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।

इस घरेलू ऑफर की बुकिंग 25 जून, 2021 को रात 12:01 बजे से 30 जून, 2021 को 23:59 बजे (ऑफर अवधि) तक के लिए है। इस स्कीम में एयरपोर्ट फीस और सरकार द्वारा लगाए गए कर शामिल नहीं है।

एयरलाइन का कहना है कि ऑफर  के तहत सीमित इन्वेंट्री उपलब्ध है और इसलिए, छूट दी जाएगी, हालांकि, इन्वेंट्री की उपलब्धता इंडिगो के अधीन है। एयरलाइन के मुताबिक, ‘इस ऑफर को किसी अन्य ऑफर , स्कीम या प्रचार के साथ नहीं जोड़ा जाएगा।

वैक्सीन लेने पर किया था 10% छूट का एलान
इस महीने की शुरूआत में इंडिगो ने उन सभी यात्रियों के लिए 10% किराया छूट (rent discount) की घोषणा की, जिन्होंने covid-19 वैक्सीन (vaccine) की कम से कम एक डोज (dosage) ली है। देश में चल रहे टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) को बढ़ावा देने के लिए एयरलाइन ने यह ऑफर निकाला था।





यात्रियों को यात्रा के लिए जाते समय छूट का लाभ उठाने के लिए एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर और बोर्डिंग गेट पर टीकाकरण का सर्टिफिकेट ( vaccination certificate) दिखाना होगा। लाभार्थियों द्वारा कोविड-19 वैक्सीन की एक या दोनों डोज लेने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा टीकाकरण सर्टिफिकेट जारी किया जाता है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
ब्लैक ड्रेस में चाहिए परफेक्ट लुक तो इस एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ!