ताज़ा ख़बर

एयर इंडिया : 51 साल के इल्कर आयसी संभालेंगे एयर इंडिया की कमान, तुर्किश एयरलाइंस के रह चुके हैं चेयरमैन

नई दिल्ली – तुर्किश एयरलाइंस की जिम्मेदारी संभाल चुके इल्कर आयसी (ilker Ayci) को टाटा संस(TATA SONS) ने एयर इंडिया(AIR INDIA) का नया MD और CEO बनाया है। टाटा संस के बोर्ड की आज की बैठक में आयसी को जिम्मेदारी सौंपने का फैसला लिया गया। मीटिंग में टाटा संस के डायरेक्टर एन चंद्रशेखरन भी शामिल हुए थे, इस बैठक में इल्कर आयसी के नाम पर सभी सदस्यों के विचार – विमर्श के बाद मंजूरी दी गई। 
एयर इंडिया के एमडी और सीईओ की एक अप्रैल से जिम्मेदारी संभालने से पहले इल्कर आयसी की जॉइनिंग के लिए अभी सभी रेगुलेटरी से मंजूरी लेना बाकी है। एयर इंडिया की टाटा ग्रुप(TATA GROUP) ने 100 फीसदी हिस्सेदारी को 18300 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछले महीने यानि 27 जनवरी को यह डील पूरी हुई है। जिसके बाद एयर इंडिया का मालिक टाटा संस हो गया है। 
 
इस्तांबुल में पैदा हुए हैं इल्कर
एयर इंडिया के नए एमडी और सीईओ का इल्कर का जन्म 1971 में हुआ था। 51 साल के इल्कर ने तुर्की की बिल्केंट यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन  डिमार्टमेंट के पूर्व क्षेत्र हैं। इसके बाद 1995 में आयसी इंग्लैंड की लीड्स यूनिवर्सिटी में पॉलिटिक साइंस पर एक रिसर्च प्रोजक्ट किया था। वहीं 1997 में इस्तांबुल की मरमारा यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस मास्टर प्रोग्राम पूरा किया।
 
 
टाटा ग्रुप से जुड़ना से सम्मान की बात – आयसी
अपनी जिम्मेदारी और टाटा ग्रुप से जुड़ने पर आयसी ने कहा कि मैं “लीडिंग आइकॉनिक एयरलाइंस को लीड करने और टाटा ग्रुप से जुड़ने पर काफी खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। हम एयर इंडिया की मजबूर विरासत का उपयोग कर एयर इंडिया को दुनिया की बेस्ट एयरलाइंस बनाने की कोशश करेंगे”।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button