ताज़ा ख़बर

आॅक्सीजन संकट: आॅक्सीजन कंटेनर को पहुंचाने में जुटी वायुसेना, जर्मनी से भी करेंगी एयरलिफ्ट

नई दिल्ली। देश इस समय कोरोना महामारी (Corona epidemic) के प्रकोप से जूझ रहा है। चारों तरफ बढ़ते मामलों से हो रही मौतों की खबरों ने देश को दहलाकर रख दिया है। इस समय देश में सबसे बड़ा संकट आॅक्सीजन (Oxygen), बेड और इंजेक्शन (Injection) का है, कई अस्पतालों में आॅक्सीजन, इंजेक्शन की भारी कमी है। इस महासंकट (Catastrophe) के बीच अब वायुसेना (Air Force) ने मोर्चा संभाल लिया है। एयरफोर्स अब आॅक्सीजन कंटेनर्स (Oxygen containers) को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने में जुट गई है।

भारतीय वायुसेना के दो सी17 विमानों ने दो बड़े आॅक्सीजन कंटेनर्स (Oxygen containers) , आईएल 76 ने एक खाली कंटेनर को बंगाल के पन्नागढ़ पहुंचाया। इन तीनों कंटेनर्स को आॅक्सीजन से भरा जाएगा और दिल्ली लाया जाएगा। वायुसेना (Air Force) की ओर से आॅक्सीजन की सप्लाई को पूरा करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह का आॅपरेशन (Operation) चलाया जाएगा।





इतना ही नहीं, वायुसेना अब 23 मोबाइल आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट्स को जर्मनी से एयरलिफ्ट करेगी। ताकि अस्पतालों के पास इन्हें लगाया जा सके और आॅक्सीजन की सप्लाई को सुचारू रूप से चालू रखा जाए। इससे पहले वायुसेना ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में कोविड टेस्टिंग सेटअप (Covid Testing Setup) को पहुंचाया, ताकि टेस्टिंग की प्रक्रिया में किसी तरह की रुकावट ना आए। गौरतलब है कि देश के कई राज्यों के अस्पताल इस वक्त आॅक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: आॅक्सीजन संकट बरकरार: दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 25 मरीजों ने तोड़ा दम

 

केंद्र सरकार का कहना है कि आॅक्सीजन की कमी नहीं है, लेकिन सप्लाई में काफी दिक्कत आ रही हैं। कई जगह आॅक्सीजन सड़क के रास्ते से पहुंच रहा है, इसलिए उसमें वक्त लग रहा है। यही कारण है कि दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, मध्य प्रदेश, कर्नाटक समेत दर्जनों राज्यों में इस वक्त आॅक्सीजन को लेकर मारामारी चल रही है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button