खेल

झटका: फिर उभरी विलियमसन की यह चोट, हंड्रेड क्रिकेट सीरीज वापस लिया नाम

खेल: लंदन। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (New Zealand captain Kane Williamson) एक बार फिर कोहनी की चोट (elbow injury) के कारण परेशानी में आ गए हैं। चोट उभरने की वजह से विलियमसन को हंड्रेड क्रिकेट सीरीज (hundred cricket series) शुरू होने से पहले ही अपना नाम वापस लेना पड़ है। कोहनी के चोट के कारण को विलियमसन को इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (test series) से हटना पड़ा था। इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के महामुकाबले (World Test Champion) में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत ()India कड़ी शिकस्त दी थी।

ज्ञात हो कि न्यूजीलैंड का यह कप्तान पिछले छह महीने से कोहनी की चोट से जूझ रहा है। वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद से ब्रिटेन में हैं और मेंटर के तौर पर बर्मिंघम फीनिक्स टीम (Birmingham Phoenix team) के साथ रह सकते हैं।





केन विलियमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में फिर शीर्ष स्थान (Top spot again in Test rankings) हासिल कर लिया है। उन्होंने भारत के खिलाफ कम स्कोर वाले फाइनल की दो पारियों में क्रमश: 49 और नाबाद 52 रन बनाए, जिससे उनके 901 अंक हो गए हैं और उन्होंने स्टीव स्मिथ (891 अंक) पर 10 अंक की बढ़त बना ली है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button