धर्म

मंगलवार को हनुमान जी की पूजा के बाद जरूर करें उनकी आरती, दुख दूर करेंगे अंजनीनंदन

स्कंद पुराण (Skand Puran) के अनुसार, मंगलवार के दिन हनुमान जी (Lord Hanuman) का जन्म हुआ था, इस कारण मंगलवार का दिन (Tuesday is for Hanuman ji) उनकी पूजा के लिए समर्पित कर दिया गया। मंगलवार के दिन मंगलमूर्ति पवनसुत हनुमान जी की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि भगवान हनुमान बहुत जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं। इस दिन विधि विधान के साथ हनुमान जी की पूजा करने से वे जल्द प्रसन्न होते हैं और श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी कर, उन्हें हर संकट से बचा लेते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करना या सुंदरकाण्ड का पाठ करना हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे सरल उपाय है। परंतु हिदूं परंपरा के अनुसार, किसी भी भगवान के पूजन का समापन उनकी आरती से होता है। हनुमान जी की पूजा के अंत में उनकी आरती जरूर करना चाहिए। कहते है पूजा के बाद कपूर की आरती करने से सारी मनोकामनाएँ पूरी होती है ।

हनुमान जी की आरती कपूर से करना शुभ माना जाता है। थाली में सिंदूर या रोली से स्वास्तिक बना कर उस पर फूल और अक्षत् डालें। इसके बाद थाली में किसी कटोरी या दीपक में कपूर जला कर हनुमान जी की आरती करनी चाहिए। आरती के बाद हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाया जाता है। मंगलवार को नियमित रूप से ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी, आपका कभी कोई अशुभ नहीं होगा।

मंगलवार को ऐसे करें हनुमान जी की पूजा
मंगलवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें, फिर लाल वस्‍त्र पहनें और हाथ में जल लेकर हनुमान जी की मूर्ति या चित्र के सामने व्रत का संकल्प करें। अब हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाएं और फूल माला अर्पित करें। रुई में चमेली का तेल लेकर उनके सामने रखें। फिर मंगलवार व्रत कथा का पाठ करें, फिर हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ करें। आखिर में आरती करके भोग लगाएं. मंगलवार के दिन सिर्फ एक बार ही भोजन करें। इस दिन शाम को भी शुद्धता के साथ हनुमान जी की पूजा करें और उनके सामने दीपक जलाकर आरती करें।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button