मनोरंजन

द कश्मीर फाइल्स के बाद अब इस फिल्म में देखिए कश्मीरी पंडितों दर्द

मुंबई – द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी पंडितों के दर्द की झलक अधिकतर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिरकार क्यों अब तक इस सच से छुपा कर रखा गया था, क्योंकि कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ था देश में हुई अन्य घटनाओं की तरह से इसके बारे में चर्चा नहीं की गई। खैर देर सबेर द कश्मीर फाइल्स ने इस छिपे हुए सच को सबके सामने ला दिया और अब इस फिल्म के बाद एक और फिल्म रिलीज होने जा रही है जो कश्मीरी पंडितों के दर्द को दर्शकों के साथ साझा करेगी।

एक कश्मीरी के दर्द की असलीयत

फिल्म ‘द हिंदू बॉय’ में एक हिंदू पंडित लड़के की कहानी या फिर कहें असलीयत को दिखाया गया है, ये लड़का जो कौल साहब का लड़का है। पलायन के करीब 30 साल बाद वह अपना पुश्तैनी घर देखने के लिए कश्मीर वापस लौटता है। उसके अपने घर वापस आने पर कश्मीरियों का जो व्यवहार है और कश्मीरी पंडित लड़के के परिवार का डर, कहानी इसी के ईर्द-गिर्द घूमती है। द हिन्दू बॉय दर्शकों के कई पूर्वाग्रहों को तोड़ती है। हिंदू लड़का जब बाइक से कश्मीर पहुंचता है तो उसे वहां एक स्थानीय कश्मीरी रोकता है। डर की वजह से हिंदू लड़का अपना मुस्लिम नाम बताकर आगे की ओर निकल जाता है। जब वह अपने पुश्तैनी घर पहुंचता है तो यहां उसके पुराने पड़ोसी उसे पहचान लेते हैं। उसके बचपन का नाम और मां का नाम सबकुछ उन्हें पड़ोसियों याद होता है। वह पूरे कौल परिवार को याद करते हैं और हिंदू लड़के का जोरदार स्वागत भी करते हैं। वहीं दूसरी ओर लड़के के माता-पिता इस बात को लेकर डरे हुए दिखाए गए हैं कि पता नहीं उनके बेटे के साथ उनके ही घर में क्या हो रहा होगा। जहां फिल्म में एक ओर माता-पिता का डर साथ-साथ चलता है। अपने बेटे की सुरक्षा के लिए कौल साहब कश्मीर में एक नेता को फोन करके बेटे का ख्याल रखने को कहते हैं। लेकिन यहां पर वो नेता राजनीतिक दांवपेंच चलने की कोशिश करता है। इस शॉर्ट फिल्म की शुरुआत में कश्मीरी हिंदू बच्चे का टीका हटाते हुए का दृश्य दिखाया गया है। लेकिन फिल्म के अंत में टीके को लेकर बड़ा सुंदर दृश्य है। फिल्म का बैकग्राउंड गाने के बोल दिल छूने वाले हैं। ‘मैं आता हूं अपनी मिट्टी से मिलकर…’ गाना काफी खूबसूरत तरीके से लिखा गया है।

शरद मल्होत्रा ने निभाया है द हिन्दू बॉय का किरदार

शॉर्ट फिल्म फिल्म ‘द हिंदू बॉय’ में शरद मल्होत्रा मुख्य भूमिका में निभा रहे है। शरद मल्होत्रा टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग का लोहा पहले ही मनवा चुके हैं। वहीं शरद मल्होत्रा  वर्क फ्रंट की बात की जाए तो वे  नागिन 5, विद्रोही, एक तेरा साथ, कसम, बनू मैं तेरी दुल्हन जैसे धारावाहिक और फिल्मों में अपनी विभिन्न भूमिकाओं के लिए लोगों के फेवरेट रहे हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button