ताज़ा ख़बर

हार के बाद पीएम ने भारतीय हॉकी टीम का बढ़ाया हौसला, कहा- टीम ने देश को दिया सर्वश्रेष्ठ

ताजा खबर: नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team) को सेमीफाइनल के मुकाबले में विश्व चैंपियन बेल्जियम (world champion belgium) से 2-5 हार गई है। बताया जा रहा है कि अंतिम 11 मिनट के अंदर बेल्जियम ने तीन गोल दाग दिए, जिसके कारण भारतीय हॉकी टीम का फाइनल में खेलने का सपना टूट गया। भारतीय टीम 49 साल बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची थी और अब वह आस्ट्रेलिया (Australia) और जर्मनी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में पराजित होने वाली टीम से कांस्य पदक के लिए गुरुवार को भिड़ेगी।

भारतीय हॉकी टीम की हार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भारतीय पुरुष हॉकी ने टोक्यों में देश को सर्वश्रेष्ठ दिया, हार जीत तो जिंदगी का हिस्सा है। पीएम मोदी ने हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) से बात भी की। साथ ही हॉकी टीम को अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत को हमारे खिलाड़ियों पर गर्व है। भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह (7वें) और मनदीप सिंह (9वें मिनट) ने गोल किए, जबकि बेल्जियम के लिए अलेक्सांद्र हेंड्रिक्स (19वें, 49वें और 53वें मिनट) ने तीन, जबकि लोइक फैनी लयपर्ट (दूसरे मिनट) और जॉन जॉन डोहमेन (60वें मिनट) ने एक गोल किया।





टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम और बेल्जियम के बीच कांटे की टक्कर हुई, लेकिन बेल्जियम ने भारतीय हॉकी टीम को 5-2 से मात दी। भारतीय हॉकी टीम के हाथ से सेमीफाइनल मैच निकल गया, जिसके साथ ही गोल्ड का सपना भी टूट गया। हालांकि, अब भी भारत के पास कांस्य पदक (bronze medal) जीतने का मौका है। भारत बेल्जियम के बीच मैच के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में पूजा-पाठ का दौर चला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया । पीएम मोदी ने ट्वीट कर खुद ही यह जानकारी साझा की। पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम ने ट्वीट (Tweet) किया टीम इंडिया की जीत की कामना करता हूं। मैं मैच देख रहा हूं, टीम और उसकी स्किल पर गर्व है।

जीत के लिए पूजा-पाठ
भारतीय पुरुष हॉकी टीम और बेल्जियम के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। तीसरे हाफ तक दोनों टीमें बराबर थी, लेकिन आखिरी 15 मिनट में बेल्जियम ने बाजी पलट दी। वहीं, हॉकी टीम की जीत के लिए भारत में जगह-जगह पूजा-पाठ, मन्नतें मांगी गईं। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जहां पूजा-अर्चना हुई। वहीं, पंजाब में लोग गुरुद्वारों में मत्था टेकने पहुंचे। इसके अलावा भारतीय सेना और लोग इंडिया मांगे गोल्ड और चीयर्स इंडिया के नारे भी लगाए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button