खेल

शुभमन गिल के बाद अब स्वदेश लौटेंगे आवेश खान, जानें क्या हैं मामला

खेल : नई दिल्ली। भारत (India) के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) डरहम (Durham) में भारत के प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच के पहले दिन काउंटी एकादश (County XI) की ओर से खेलते हुए बायें अंगूठे में चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं। अंगूठे में चोट लगने के कारण इंग्लैंड से दौरे से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। कोरोना पॉजिटिव (corona positive) लोगों के संपर्क में आने के बाद काउंटी एकादश के कुछ खिलाड़ियों के आइसोलेशन में जाने के बाद दायें हाथ के तेज गेंदबाज आवेश मेजबान टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दौरे पर स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में गए आवेश चोट के कारण लंबे समय तक बाहर हो सकते हैं और चार अगस्त से नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज (Nottingham’s Trent Bridge) में शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय टीम प्रबंधन (Indian team management) के पास कम से कम एक नेट गेंदबाज कम होगा।





बता दें कि चोट के कारण इंग्लैंड (England) दौरे से बाहर होने वाले युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) स्वदेश लौट गए हैं। वह पिछले महीने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (world test championship) के बाद टीम के जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर निकल गए थे, लेकिन इसके बाद ब्रिटेन में ही छुट्टियां मना रहे थे। शुभमन मोहाली में अपने परिजनों के साथ कुछ समय बिताने के बाद बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जुड़ेंगे। वह इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण में वापसी कर सकते हैं।

वहीं आवेश की चोट को लेकर BCCI सूत्र ने कहा, आवेश की चोट के बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया है लेकिन सीरीज में आगे हिस्सा लेने की संभावना नहीं है। उनके अंगूठे में फ्रैक्चर है। वह कम से कम एक महीने तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे और इसके बाद उनका रिहैबिलिटेशन शुरू होने की उम्मीद है। अगले तीन दिन में स्थिति स्पष्ट होगी। तेज गेंदबाज आवेश खान अभी कुछ दिनों तक मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button