प्रमुख खबरें

अड़ीबाज भी निकला विवादित आईपीएस अफसर

रायपुर ।  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले की पुलिस ने एक व्यापारी से अवैध वसूली (Extortion of Money) करने के आरोप में निलंबित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) जीपी सिंह (GP Singh) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पहले ही गंभीर आरोपों से घिरे सिंह की मुसीबत अब और बढ़ सकती है ।

दुर्ग जिले के पुलिस​ अधिकारियों ने बताया कि जिले एक व्यापारी की शिकायत पर सुपेला थाने में सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि व्यापारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि सिंह ने वर्ष 2016 में अपने सहयोगी रंजीत सैनी (Ranjeet Saini) के माध्यम से उसे फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की वसूली की थी।

अधिकारियों ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है और अभी इस संबंध में अधिक खुलासा नहीं किया जा सकता है।

इससे पहले, राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने भारतीय पुलिस सेवा के 1994 बैच के अधिकारी ( 1994 Bach IPS) जीपी सिंह तथा उनके निकट संबंधियों के ठिकानों पर इस महीने की एक से तीन तारीख तक छापे की कार्रवाई की थी। ब्यूरो के अनुसार छापे के दौरान सिंह और उनके संबंधियों से आय से अधिक लगभग 10 करोड़ रुपये की संपत्ति की जानकारी मिली है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई के बाद राज्य सरकार ने सिंह को निलंबित कर दिया था। बाद में, पुलिस ने सिंह के खिलाफ राजद्रोह (Sedition) का मामला भी दर्ज किया था।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जब सिंह के निवास और उनके निकट संबंधियों के स्थानों पर छापे की कार्रवाई की तब वहां कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले जिनके आधार पर सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।

दुर्ग जिले में अब अवैध वसूली का मामला दर्ज होने के बाद सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button