आखिर क्यों पसन्द रणबीर कपूर को नम्बर 8, जानें वजह

मुंबई – लाखों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने हाल ही में अपने लकी नंबर 8 को लेकर खुलासा किया है। सेलिब्रिटी फुटबॉल कप 2022 के दौरान एक प्रेस कॉनफ्रेंस में एक सवाल के जवाव में रणबीर ने कहा कि उन्हें 8 नबंर से अजीब सा लगाव है, क्योंकि उनके साथ ही ये नंबर उनकी मां से कनेक्टेड है। रणबीर कपूर सेलेब्रिटी कप के अंतर्गत दुबई में एमिरेट्स युनाइटेड के खिलाफ फुटबॉल मैच में शामिल होने पहुंचे हैं। बता दें कि रणबीर की फुटबॉल जर्सी और आलिया भट्ट की वेडिंग ज्वैलरी पर भी 8 नंबर फीचर किया गया था।
रणबीर का लकी नंबर 8
अपनी इस पसंद को लेकर रणबीर सिंह ने कहा कि मुझे 8 नबंर से अजीब सा लगाव है। इस दिन यानि 8 जुलाई को मेरी मां का जन्मदिन होता है। इसके साथ ही रणबीर कपूर ने कहा कि अगर आप इस नंबर को हॉरिजोन्टली देखते हैं तो ये इंफिनिटी का साइन लगता है। इसलिए मैं हमेशा ही 8 नंबर पहनता हूं। रणबीर ने एक और सस्पेंश का खुलासा करते हुए कहा कि आलिया भट्ट के मंगलसूत्र पर भी 8 नंबर था। इसके साथ ही अपनी शादी वाले दिन आलिया ने इनफिनिटी साइन फीचर किया हुआ टीयरड्रॉप डायमंड पेंडेंट खास तौर पर पहना था।
ग्रैंड वेडिंग चाहते थे रणबीर के पिता
हाल ही में रणबीर – आलिया की शादी 14 अप्रैल को क्लोज फ्रेंड और फैमिली मेंबर्स के बीच हुई। इस शादी को लेकर नीतू कपूर ने कहा कि रणबीर और आलिया के चलते उन्होंने बहुत कम लोगों के बीच शादी की। पुरानी यादों के बारे में बात करते हुए नीतू कपूर ने कहा कि ऋषि कपूर तो अपने बेटे की ग्रैंड वेडिंग करना चाहते थे, लेकिन रणबीर उन्हें भी सिंपल वेडिंग के लिए मना लेता। क्योंकि ऋषि शोमैन थे।
रणबीर कपूर