व्यापार

कोरोना के वायरस से संक्रमित हुआ जीएसटी भी 

नयी दिल्ली।   कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) के कारण राज्यो द्वारा कड़े लॉकडाउन (Lock down) लगाए जाने की वजह से आर्थिक गतिविधियों के प्राभावित होने से जीएसटी राजस्व संग्रह (GST Revenue Collection) पर भी असर पड़ा है। इस वर्ष जून (June) महीने के लिए 5 जुलाई तक कुल 92,849 करोड़ रुपए का जीएसटी राजस्व संग्रहित हुआ है जो पिछले नौ महीने में सबसे कम है।
कोरोना की पहली लहर के बाद देश में आर्थिक गतिविधियों में आ रही तेजी के साथ ही जीएसटी राजस्व संग्रह में भी तेजी का रुख बना हुआ था जिससे पिछले आठ महीने लगातार जीएसटी राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार बना रहा था लेकिन जून महीने में इसमें गिरावट आई है। हालांकि अभी भी पिछले वर्ष जून में संग्रहित जीएसटी राजस्व की तुलना में इस वर्ष 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अब जुलाई (July) महीने से फिर से इस राजस्व में बढ़ोतरी आने की उम्मीद की जा रही है क्योंकि देश के अधिकांश राज्यों ने कोरोना के कारण लागू कड़े नियमों को शिथिल बना दिया है और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने लगी है।
अक्टूबर 2020 से लगातार जीएसटी राजस्व सँग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार बना हुआ है। अक्टूबर 2020 में 105,155 करोड़ रुपए, नवंबर 2020 में 104,963 करोड़ रुपए, दिसंबर 2020 में 115,174 करोड़ रुपये और इस वर्ष जनवरी में 119,875 करोड़ रुपए, फरवरी में113143 करोड़ रुपए, मार्च में 123902 करोड़ रुपए, इस वर्ष अप्रैल में यह राशि अब तक के रिकार्ड 141384 करोड़ रुपए पर रहा था। मई में यह राशि 102709 करोड़ रुपए रहा था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button