प्रमुख खबरें

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अडानी एंटरप्राइजेज का मुद्दा, हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ जांच की मांग

अडानी एंटरप्राइजेज का मुद्दा अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। दरअसल हिंडनबर्ग रिपोर्ट के कारण अडानी समूह के शेयरों में काफी गिरावट आई है।

प्रमुख खबरें : अडानी एंटरप्राइजेज का मुद्दा अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। दरअसल हिंडनबर्ग रिपोर्ट के कारण अडानी समूह के शेयरों में काफी गिरावट आई है। जिसकी वजह से यूएस आधारित फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ जांच की मांग की गई है। जिसको लेकर आज एक जनहित याचिका भी दायर की गई। जनहित याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता एम.एल शर्मा ने शॉर्ट-सेलिंग फर्म और इसके संस्थापक नाथन एंडरसन के खिलाफ जांच की मांग की है। शर्मा ने एंडरसन के खिलाफ कार्रवाई और अडानी समूह की कंपनियों में निवेश करने वाले लोगों के लिए मुआवजे की मांग की है।

विपक्ष कर रहा है जांच की मांग

अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसद से बाजार तक हलचल मची हुई है। विपक्ष अडाणी ग्रुप पर लगा रहे आरोपों की जांच की मांग पर अड़ गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद परिसर में इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियों की मीटिंग बुलाई। इसमें कांग्रेस, TMC, आम आदमी पार्टी (AAP), सपा, DMK, जनता दल और लेफ्ट समेत 13 पार्टियां शामिल हुईं।

अडाणी का भारी नुकसान

अडाणी ग्रुप के शेयर लगातार गिर रहे हैं। आज भी कंपनी के शेयर गिरे हैं। कंपनी का शेयर 9 दिन में 70% गिर गया है। अडानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप घटने से गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी भारी गिरावट आई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button