मनोरंजन

बॉलीवुड में कोरोना: संक्रमण से जंग हारे एक्टर बिक्रमजीत, सेना में भी दे चुके थे योगदान

मुंबई। देश में कोरोना (corona) का प्रकोप तेज गति से जारी है। यह महामारी नेता (leader) से लेकर अभिनेता (actor) सभी पर काल बनकर टूट रही है। इस महामारी से अब तक बॉलीवुड (Bollywood) के कई चमकते सितारों ने दुनिया को अलविदा कह गए। अब एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल (Actor bikramjeet kanwarpal) ने भी कोरोना से जंग लड़ते-लड़ते खामोश हो गए हैं। बिक्रमजीत मनोरंजन जगत के उन कलाकरों में से एक थे, जिनकी अदाकारी ने हमेशा फिल्मों में चार चांद लगाए हैं। दिलचस्प बात ये है कि बिक्रमजीत शोबिज की इस चमकती दुनिया में आने से पहले सेना (Army) में अपना योगदान दे चुके थे।

भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद बिक्रमजीत ने 2003 में एक्टिंग की शुरूआत की। उन्होंने पेज-3, रॉकेट सिंह: सेल्समैन आॅफ द ईयर, आरक्षण, मर्डर-2, 2 स्टेट्स और द गाजी अटैक जैसी फिल्मों में काम किया। बिक्रमजीत कंवरपाल का जन्म हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन में हुआ था। उनके पिता द्वारकानाथ कंवरपाल (Dwarkanath Kanwarpal) भारतीय सेना (Indian army) में आर्मी आॅफिसर थे। उन्हें 1963 में उनकी बहादुरी के लिए कीर्ति चक्र (Kirti Chakra) से सम्मानित किया गया था। अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए बिक्रमजीत ने भी सेना को ज्वॉइन किया।





बिक्रमजीत ने पढ़ाई पूरी करने के बाद 1989 में इंडियन आर्मी ज्वॉइन की थी। सेना में अपनी बहादुरी और साहस का परिचय देने के बाद 2002 में बतौर मेजर वे आर्मी से रिटायर हुए। सेना से रिटायर होने के बाद भी बिक्रमजीत के अंदर कुछ नया और यादगार करने की ललक कम नहीं हुई। उन्होंने अपने बचपन के सपनों का पीछा करते हुए साल 2003 में बॉलीवुड डेब्यू (Bollywood debut) किया, और यहां से शुरू हुआ उनकी जिंदगी का नया चैप्टर।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button