विकास यात्रा को लेकर एक्टिव शिवराज, बोले- हर तीन दिन में करूंगा यात्रा की समीक्षा
शिवराज ने कहा कि हम सभी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता विकास यात्रा है, जिसे सार्थक बनाना है। उन्होंने बताया कि विकास यात्रा के तीन दिनों में प्रदेश की 230 विधानसभाओं में 46 हजार 300 ग्राम यात्रा के रुट में जोड़े गए हैं। अब तक 553 करोड़ के लोकार्पण और 502 करोड़ के भूमिपूजन हुए हैं।

भोपाल। मप्र सरकार बीते 5 फरवरी से प्रदेशभर में विकास यात्रा निकाल रही है जो 25 फरवरी तक चलेगी। प्रदेशभर में निकाली जा रही विकास यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कि यात्रा के माध्यम से हितग्राहियों को लाभ दिलाने और उनकी समस्याओं को सुनने और निकराकरण कराने में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। यह बात शिवराज ने मंगलवार की देर रात सीएम हाउस से वर्चुअली जन-प्रतिनिधियों और जिले के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही है।
शिवराज ने कहा कि हम सभी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता विकास यात्रा है, जिसे सार्थक बनाना है। उन्होंने बताया कि विकास यात्रा के तीन दिनों में प्रदेश की 230 विधानसभाओं में 46 हजार 300 ग्राम यात्रा के रुट में जोड़े गए हैं। अब तक 553 करोड़ के लोकार्पण और 502 करोड़ के भूमिपूजन हुए हैं। जनता के आवेदन भी मिल रहे हैं जिनका निराकरण शत प्रतिशत किया जाए। विकास यात्रा को इंटरेस्टिंग और उपयोगी बनाया जाए। विकास यात्रा के बीच-बीच में मैं भी शामिल होने आऊंगा। शिवराज ने कहा कि प्रभारी मंत्री विकास यात्रा की रोज समीक्षा करें और मुझे प्रतिवेदन भेजें। जनता इस यात्रा से प्रसन्न हो।
जिलों में किए जा रहे नवाचारों की सीएम ने की प्रशंसा
बैठक को संबोधित करते हुए शिवराज ने बताया कि कुछ जिलों में अच्छे नवाचार किए गए हैं। उन्होंने गुना, मंडला, राजगढ़, सीहोर, श्योपुर, झाबुआ, इंदौर, नर्मदापुरम , जबलपुर, शहडोल, रतलाम और कटनी जिले में किए जा रहे नवाचारों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह विकास यात्रा केवल कर्मकांड नहीं जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है। विकास यात्रा में स्वीकृति पत्रों का वितरण, विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ देने के साथ-साथ छात्रावासों और आँगनबाड़ियों में जाना है, बच्चों से बात करना है। आमजनों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ना है। कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ लेने से वंचित नहीं रहे। कई जगह विकास यात्रा का अच्छा रिस्पोंस है। जहाँ व्यवस्थाओं में कमी है वहां उन्हें सुधारकर बेहतर विकास यात्रा निकाली जाए।
हर तीन में करूंगा विकास की समीक्षा
चौहान ने कहा कि विकास यात्रा में उत्साह के साथ नवाचार करते रहें। लाड़ली बहना योजना के कारण जो उत्साह बहनों में देखने को मिल रहा है, उसको और अधिक ढंग से प्रचारित करें। प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रति दिन प्रचार-प्रसार हो। यात्रा के प्रति लोगों की उत्सुकता बढ़े। यात्रा में विशिष्ट हस्तियों को जोड़ने और जन-भागीदारी को बढ़ावा देने की कोशिश करें। जनता और हितग्राहियों के बीच बेहतर संवाद हो। यात्रा को उत्सुकतापूर्ण और बहुआयामी बनाया जाए। विकास यात्रा की कलेक्टर्स अपने स्तर पर प्रति दिन समीक्षा करें। हर तीन दिन में मैं भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विकास यात्रा की समीक्षा करता रहूंगा।