ज्योतिष

ज्योतिष के अनुसार घर पर हाथी की मूर्ति रखने के हैं कई फायदे,जल्द मिलेगा लाभ

हाथी को भगवान बुद्ध और भगवान श्रीगणेश का प्रतीक मानकर पूजा की जाती है । बहुत से लोग घर में सजावट के लिए हाथी की मूर्तियां रखते हैं। लोग सजावट के लिए तो हाथी की मूर्तियों को रख लेते हैं लेकिन उन्हें इसका महत्व नहीं पता होता। फेंगशुई में बताए गए उपायों की बात करें तो उसके अनुसार घर में हाथी रखना बहुत अच्छा माना जाता है। आपको बता दें कि हाथी की मूर्ति या चित्र घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। हाथी रखने से आपको सफलता और सौभाग्य प्राप्त होता है और घर की नकारात्मकता खत्म होती है। ऐसे में आज हम आपको घर में हाथी की मूर्ति रखने के फायदों और जरूरी नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं । आइए जानते हैं हाथी किस तरह हमारे जीवन में खुशहाली ला सकता है।

सफलता के लिए सूंड उठाए हुए हाथी
वास्तु में हाथी को सफलता का प्रतीक भी माना गया है।हर कोई चाहता है उसे जीवन में ढेर सारी सफलता मिले। ऐसे में आप अपने घर के मुख्य द्वार पर सूंड उठाए हुए हाथी का चित्र लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपके सम्मान, सुख और आने वाले जीवन में सफलता की कोई कमी नहीं रहेगी। हाथी हमेशा अपनी चाल चलना पसंद करता है। इसी तरह व्यक्ति भी चाहता है कि उसकी मर्जी हर जगह चले। ऐसे में यदि आप अपने ऑफिस या घर में मस्ती से चलते हुए हाथी की तस्वीर या मूर्ति रखते हैं तो आपकी यह मुराद बहुत जल्द पूरी होती है।

बौद्धिक क्षमता में वृद्धि के लिए हाथी
यदि किसी विद्यार्थी को अपने करियर में बार-बार असफलता या बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है और लगातार प्रयास करने के वाबजूद सफलता प्राप्त नहीं हो रही है,तो अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए वह अपने स्टडीरूम में ऊपर की ओर सूंड किए हाथी की मूर्ति को लगाकर शुभ परिणाम प्राप्त कर सकता है।आप जो भी काम करते हैं,ये आपके फोकस को बढ़ाने में आपकी मदद करता है एवं करियर संबंधी दिक्क्तों को दूर करने में सहायता करता है।फेंगशुई की मानें तो हाथी बौद्धिक क्षमता विकसित करने में भी कारगर माना जाता है।

स्टडी टेबल पर हाथी की मूर्ति
स्टडी टेबल पर भी हाथी की मूर्ति रखने के लिए कहा जाता है। मान्यता है कि इससे बच्चों का पढ़ाई-लिखाई से ध्यान नहीं भटकता और उनके द्वारा पढ़ी गई चीजें लंबे समय तक याद रहती हैं। संतान प्राप्ति के लिए भी हाथी की मूर्ति को शुभ माना गया है। कहते हैं कि इसके लिए बेडरूम में सात हाथियों की मूर्तियां रखनी चाहिए। इसके साथ ही करियर में तरक्की पाने के लिए घर की उत्तर दिशा में हाथी की मूर्ति रखने के लिए कहा जाता है।

करियर में तरक्की
करियर में तरक्की पाने के लिए भी घर में हाथी की मूर्ति रखनी चाहिए। मान्यता है कि घर की उत्तर दिशा में हाथी की मूर्ति रखने से नौकरी लगने की संभावना काफी बढ़ जाती है। माना जाता है कि इससे घर में सकारात्मकता का संचार होता है और परिवार के सदस्य अपने करियर के प्रति काफी फोकस हो जाते हैं।

सूंड की मुद्रा के हिसाब से अलग अलग मतलब
हाथियों की जिन मूर्तियों में सूंड ऊपर की तरफ होती है, उन्हें भाग्यशाली माना जाता है। ऐसे हाथी परिवार में सुख समृद्धि लाते हैं। जिन मूर्तियों में हाथी की सूंड ऊपर होती है और वे पीछे के पैरों पर खड़े होते हैं, वो शक्ति और सुरक्षा का प्रतिनिधित्व करते हैं। अगर दो हाथी आपस में अपनी सूंडों को मिला रहे हैं तो वह दोस्ती और अच्छे संबंध को दिखाता है। हाथी की कोई ऐसी मूर्ति जिसने क्रिस्टल बॉल या कोई और चीज पकड़ रखी हो, उसे फेंगशुई एक्सपर्ट काफी अच्छा मानते है। माना जाता है कि ऐसे हाथी सारी नकारात्मकता को खींच लेते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button