गैजेट्स

गलती से डिलीट हो जाए WhatsApp चैट, इस आसान तरीके से करें रिकवर

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) आज बातचीत के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला एप माना जाता है । यह हर किसी के लिए इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। व्हाट्सऐप एक ऐसा चैटिंग प्लेटफॉर्म है, जिसने मैसेज करना दिलचस्प और आसान बना दिया है। हर किसी के लिए ये एक आसान जरिया बन गया है इससे हम अपने फ्रेंड्स, फैमिली और प्रोफेशनल लोगों से जुड़े रहते हैं। कई बार हम बातचीत के अलावा जरूरी डॉक्यूमेंट्स फोटोज और फाइल भी व्हाट्सऐप पर शेयर करते हैं। ऐसे में गलती से हम से कई बार हमारी जरूरी चैट या डॉक्यूमेंट डिलीट हो जाता है। जिससे हम परेशान हो जाते हैं क्योंकि एक बार मैसेज डिलीट होने पर उसे रिकवर करना काफी मुश्किल होता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बता रहे हैं, जिससे आप अपनी डिलीट की गई चैट को आसानी से रिकवर कर सकते हैंआज हम आपको वो तरीका भी बता रहे हैं जिसके जरिए आप डिलीट किया मैसेज (Message) दोबारा पढ़ सकते हैं।

डाउनलोड करना होगा थर्ड पार्टी ऐप (Download third party app)
अब तक आप Whatsapp पर मैसेज डिलीट हो जाने के बाद उसे पढ़ नहीं पाते थे लेकिन एक ट्रिक के जरिए डिलीट मैसेज भी पढ़े जा सकते हैं। दरअसल, इसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा जिसकी मदद से आप व्हाट्सऐप के डिलीटेड मैसेज आसानी से पढ़ सकते हैं। आपको बता दें कि वाट्सअप इस तरह का कोई आधिकारिक फीचर अपने यूजर्स के लिए प्रोवाइड नहीं करता लेकिन किसी और ट्रिक के जरिए आप डिलीट किए हुए मैजेस फिर पढ़ सकते हैं। थर्ड पार्टी एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तरह से पाएं पुराने मैसेज (Get old messages like this)
सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से WhatsRemoved+ ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसकी सेटिंग पूरी करें और जरूरी परमिशन दें। इसके बाद फिर ऐप में जाएं और ऐप के ऑप्शन को सेलेक्ट करें, जिसके नोटिफिकेशन को आप सेव करना चाहते हैं, यानी अगर आप व्हाट्सऐप के नोटिफिकेशन को सेव करना चाहते हैं तो व्हाट्सऐप को सेलेक्ट करें, इसके बाद नेक्स्ट के विकल्प पर टैप करें। तब आपके सामने ऐप में एक नई स्क्रीन खुलेगी जिसमें YES पर क्लिक करें और सेव फाइल के लिए परमिशन दें। यह सब करने के बाद अब आप ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे, इसके बाद व्हाट्सऐप के सारे डिलीट हुए मैसेज इस ऐप में दिख जाएंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस थर्ड पार्टी ऐप को आप अपने रिस्क पर ही डाउनलोड (Download) करें क्योंकि ये whatsapp का आधिकारिक फीचर नहीं है।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button