ताज़ा ख़बर

एलोपैथी-आयुर्वेद विवाद में आमिर खान की एंट्री: रामदेव ने कहा-एक्टर के खिलाफ मोर्चा खोलकर दिखाए मेडिकल माफिया

हरिद्वार। एलोपैथी (Allopathy) और आयुर्वेद (Ayurveda) को लेकर पैदा हुआ विवाद और बढ़ता ही जा रहा है। योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga guru baba ramdev) ने एलोपैथी को लेकर हर दिन कुछ न कुछ बयान देते ही जा रहे हैं। इस विवाद में अब बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Bollywood actor Aamir Khan) की भी एंट्री हो गई है। रामदेव ने एक बार फिर एलोपैथी पर हमला किया है और आमिर खान का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि मेडिकल माफिया (Medical mafia) में हिम्मत है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलकर दिखाए। उन्होंने स्टार प्लस के आमिर खान के उस कार्यक्रम का वीडियो अपने फेसबुक पर साझा किया है।

जिसमें राजस्थान में एक व्यक्ति ने मेडिकल स्टोर (Medical Store) से 2151 रुपये की दवा ली थी, जेनरिक मेडिकल स्टोर (Generic Medical Store) से वही दवा 354 रुपये में मिली थी। कीमत के इस अंतर को लेकर बाबा ने सवाल उठाया है।वहीं योग गुरु स्वामी रामदेव ने दावा किया है कि हिंदुस्तान (India) का हर दूसरा व्यक्ति कोरोना (Corona) की चपेट में आकर निकल गया। अधिकतर लोगों को इसका पता भी नहीं चला। आधी आबादी की जान उनके योग और कोरोनिल ने बचाई है।





वैश्विक महामारी दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी
नेचुरोपैथी में पहुंचे लोगों से बातचीत के दौरान रामदेव ने कहा कि वैश्विक महामारी (Global pademic) दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है। जिसके सामने दुनिया के बड़े-बड़े देश लाचार और धराशायी हो गए। इलाज में एंटीबायोटिक (Antibiotic) और स्टेरॉयड दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग स्याणा बनकर अस्पताल पहुंचे और मर गए। मेडिकल से जुड़े कई लोग भी मर गए, लेकिन पतंजलि (Patanjali) का सेंटर चलाने वाला कोई भी नहीं मरा। बाबा ने कहा कि आने वाले पांच सालों में शोध होगा, आखिर अस्पताल जाने वाले कोरोना से क्यों मरे।

जिन लोगों ने घरों में योग किया और कोरोनिल (Coronil) ली, वो कैसे बच गए। उन्होंने कहा कि हर बीमारी का योग और नेचुरोपैथी में इलाज है। इसका वह प्रमाण देने को भी तैयार हैं, लेकिन फिर भी चारों तरफ षड्यंत्र है। चारों तरफ अंधविश्वास है। स्वामी रामदेव ने अपने फेसबुक पर एमबीबीस एमडी डॉ. तरुण कोठारी (MBBS MD Dr. Tarun Kothari) का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें डॉ. कोठारी ने रामदेव के विचारों को सही ठहराते हुए IMA अध्यक्ष डॉ. जयालाल से दस सवाल पूछे हैं। जिसमें सबसे बड़ा सवाल है कि कोविड 2019 में आई। दावा किया कि कोविड (Covid) की डायग्नोस्टिक किट भारत समेत दुनिया के कई देशों ने 2017-18 में कैसे खरीद ली। बीमारी बाद में आई और पहले ही किट खरीद ली गई। ऐसे ही कई सवाल पूछे हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button