मध्यप्रदेश

आखिर पति क्यों चढ़ा पत्नी का ‘आधार’ लेकर पेड़ पर, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश: भोपाल। कोरोना संक्रमण (corona infection) से बचाव के लिए देश में टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) जोर-शोर से चलाया जा रहा है। वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर लोगों की भीड़ जमा हो रही है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अफवाह (rumor) और भ्रम के कारण टीका लगवाने से बच रहे हैं। एक नया मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले (Rajgarh District) से आया है, जहां पर एक युवक ने खुद को टीका लगवाने से तो मना ही कर दिया साथ ही पत्नी को भी टीका नहीं लगवाने दे रहा है। जब पत्नी (wife) वैक्सीन लगवाने के टीकाकरण केन्द्र पर जाने लगी तो पति (husband) उसका आधार कार्ड (Aadhar Card) लेकर पेड़ पर चढ़ गया।

दरअसल, राजगढ़ जिले के पाटन कला गांव (Patan Kala Village) में एक युवक वैक्सीन से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। युवक तब तक नहीं उतरा जब तक टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन खत्म नहीं हो गई। गांव में रहने वाले कंवरलाल को टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए बुलाया जा रहा था, लेकिन युवक टीका लगवाने नहीं पहुंचा। इसके बाद लोगों ने उसके घर पर पहुंचकर टीका केंद्र चलने का आग्रह किया, फिर भी वह जाने को तैयार नहीं हुआ।





पत्नी का आधार कार्ड लेकर घर से भागा पति
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गांव के युवक कंवरलाल (young man kanwarlal) टीका लगवाने को तैयार नहीं था। ग्रामीणों ने कई बार उससे टीका लगवाने की अपील की, लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद लोगों ने उसकी पत्नी को वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार किया और टीकाकरण केंद्र तक लेकर पहुंचे। इसी बीच इसकी जानकारी कंवरलाल को लग गई। वह पत्नी का आधार कार्ड लेकर घर से निकल गया और एक पेड़ पर जाकर चढ़ गया। ग्रामीणों ने कई बार उसे नीचे उतरने को कहा, लेकिन वह किसी की बात नहीं सुनी। केंद्र पर टीकाकरण खत्म होने के बाद वह उतरा।

अफवाहों से भ्रमित है युवक
युवक कंवरलाल के मन में डर बैठा है कि टीका लगने से तेज बुखार, बदन दर्द और जुकाम होता है और बाद में परेशानी होती है। इसी वजह से उसने खुद और पत्नी को टीका लेने से मना कर दिया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button