इंदौर

चलती ट्रेन में चढ़ रही महिला का फिसला पैर,बड़ा हादसा टला

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) के इंदौर में दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है । रेलवे प्लेटफॉर्म में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हुए एक महिला का पैर फिसल गया। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान महिला ट्रेन और ट्रैक के बीच में गिर गई और इस दौरान महिला के साथ सफर कर रहे लोगों ने उनकी मदद की। बताया जा रहा है प्लेटफॉर्म के बीचे गिरते हुए महिला को पकड़कर बाहर निकाला गया। हालाँकि महिला को ज्यादा चोट नहीं आई है और इस तरह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया।खबरों के मुताबिक महिला अपने परिवार के साथ सफर कर रही थी और इस दौरान पहले पति, बच्चे और सामान को लेकर ट्रेन में चढ़ गया। वहीँ इसके बाद पत्नी भी चलती ट्रे में चढ़ने की कोशिश करने लगी, लेकिन उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो प्लेटफॉर्म से नीचे गिर गईं। इसी बीच आस-पास खड़े लोगों ने उनकी मदद की और उन्हें ऊपर खींच लिया।

इंदौर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम प्लेटफॉर्म नंबर एक पर महिला अपने पति और घर के कुछ और लोगों के साथ ट्रेन पकड़ने आई थी। बताया जा रहा है कि इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन से परिवार उदयपुर जा रहा था। जब ट्रेन प्लेटफॉर्म से चलने लगी तब महिला और उसके पति दौड़कर चढ़ने लगे। पति ने साथ आए युवक के सहयोग से सामान दूसरे बोगी में रख दिया और खुद ट्रेन में चढ़कर महिला के गोद से बच्चा ले लिया। तब तक ट्रेन ने स्पीड पकड़ना शुरू कर दी थी।

ट्रेन चल दी और महिला का पति सामान के साथ S-8 में चढ़ गया। इस बीच सोनाली ने भी बच्चे को चढ़ा लिया। लेकिन ट्रेन की स्पीड बढ़ने की वजह से वह ठीक से नहीं चढ़ सकी। वह पीछे वाले गेट से चढ़ने की कोशिश करने लगी। इतने में उसका पैर फिसला और वह गिर गई। ट्रेन के नीचे आने से पहले वहां मौजूद RPF के जवान और अन्य यात्रियों ने तुरंत उसे सुरक्षित निकाल लिया। इस बीच ट्रेन रुक गई. चोट लगने की वजह से सोनाली घायल हो गई।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button