मध्यप्रदेश

सरकारी अस्पताल का बहुत असरकारी इंतजाम बीना में

भोपाल/बीना। इसे देखकर आप एक बारगी निश्चित ही धोका खा सकते हैं। आपको लग सकता है कि सामने जो दिख रहा है, वह किसी प्राइवेट प्रबंधन के हाथ वाला मामला है। ऐसा भ्रम हो जाना स्वाभाविक है, क्योंकि इंतजाम सरकारी हैं और वो भी इतने असरकारी कि कोई भी उनसे प्रभावित हुए बगैर नहीं रह सकता है।

बीना (Bina) में कोविड-19 (Covid-19) के मरीजों के लिए राज्य की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) सरकार ने एक हजार बिस्तर का विशेष अस्पताल महज चंद दिनों में तैयार करवा दिया है। चक आगासौद (Chak Agasaud) गाँव में बसा यह अस्पताल राजधानी भोपाल (Bhopal) से केवल 160 किलोमीटर की दूरी पर है और इसमें कोरोना पीड़ितों के लिए इलाज की पूरी व्यवस्थाएं की गयी हैं।

इस अस्पताल की जो तस्वीरें सामने आयी हैं, उनमें एक तथ्य बहुत गौर करने लायक है। वह यह कि सरकार का अस्पताल होने के बावजूद इसमें एक भी जगह किसी नेता का न तो छायाचित्र लगाया गया है और न ही किसी तरीके से इस निर्माण का श्रेय लेने की कोशिश दिखती है। अस्पताल में स्थान-स्थान पर महात्मा गाँधी (Mohan Das Karam Chand Gandhi) सहित स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand) और मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम (Dr. APJ Abdul Kalam) जैसे महापुरुषों के चित्र लगे हैं या फिर उनके अनुकरणीय सद्विचारों को वहाँ प्रदर्शित किया गया है।





इस अस्पताल के पास ही कोरोना की शीघ्र जांच की गरज से एक विशेष लैब भी तैयार कराई गयी है। विशेषज्ञों की एक टीम ने पाइप लाइन के जरिये यहां ऑक्सीजन की लगातार सप्लाई का इंतेजाम भी किया है. इस अस्पताल से सागर सहित आसपास के अन्य स्थानों के उन मरीजों को भी सहूलियत मिलेगी, जिन्हें अब तक कोरोना के इलाज के लिए भोपाल तक का सफर तय करा पड़ता था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button