मुंबई में भारी बारिश से तबाही का मंजर, दिल्ली में वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

ताजा खबर: नई दिल्ली। भारत (India) के कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy rain) का दौर लगातार जारी है। दिल्ली (Delhi) से लेकर उत्तराखंड (Uttarakhand) और आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में बीते 24 घंटे से बादल लगातार बरस रहे हैं। मुंबई में लगातार हो बारिश और लैंडस्लाइड (Landslide) से जबरदस्त तबाही का मंजर दिखा है। यहां पर अब तक 32 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। लैंड स्लाइड हादसे से चैंबूर में 19, भांडुप में एक, विक्रोली में 10, अंधेरी वेस्ट में 1 और कांदिवली ईस्ट में एक की मौत हो गई।
मुंबई में कई इलाकों में तेज बारिश होने से जलजमाव जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं, राजधानी दिल्ली में भी बीती रात से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। जिसकी वजह से कुछ इलाकों में पानी भर जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों में भारी जलभराव हो जाने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई है।
मुंबई में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग (weather department) द्वारा 24 घंटे का रेड अलर्ट जारी किया गया है। तीन घंटे की बरसात ने मुंबई की सूरत बिगाड़ दी है। कहीं पानी में कार तैरती दिखी तो कहीं बाइकें बहने लगीं। कुछ इलाकों में घरों में भी पानी घुस गया है। वहीं कई ऐसे इलाके हैं जहां सड़कें तालाब हो गईं, बस अड्डे टापू हो गए और ट्रेन की पटरियां पानी में डूब गई। वहीं, हवाई यातायात (air traffic) पर भी मौसम का असर देखने को मिला है।
आज इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
अगले 24 घंटे में यूपी, गुजरात (Gujrat), मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) और राजस्थान (Rajsthan) में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक तेज हवा और गरज के साथ बादल बरस सकते हैं। गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में मॉनसून की पहली बारिश में हर तरफ पानी ही पानी नजर आया। सूरत में देर रात तक बरसात हुई, जिसके बाद भारी जल भराव से लोग परेशान दिखे। सूरत में महज दो घंटे के भीतर 4 इंच बरसात दर्ज की गई है। सूरत शहर के अलावा सूरत ग्रामीण में भी जोरदार बारिश हुई। कई जगह तेज बारिश के साथ चली तेज हवाओं के चलते पेड़ और बिजली के खम्भे भी गिर गए।