उज्जैनमध्यप्रदेश

एक बारिश ने खोली महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्था की पोल, महाकाल मंदिर में बहता नजर आया झरना

उज्जैन – मप्र में जारी भारी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। अभी भी लोगों के द्वारा बेसब्री से मानसून का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन अब तक मौसम विभाग से केवल इंतजार करने की जानकारी मिली है। ऐसे में जहां लोग पानी की किल्लत से परेशान है जो दूसरी ओर उज्जैन के बाबा महाकालेश्वर मंदिर की अव्यवस्था सामने आई है। जानकारी मिली है कि उज्जैन में प्री मानसून एक्टिविटी के चलते हुई बारिश के चलते  मंदिर के गणेश मंडपम और गर्भ गृह के सामने नंदी हॉल बारिश के पानी से लबालब हो गया। 

नंदी गहरे पानी और पुजारी नौका में सवाल

प्री मानसून एक्टिविटी के चलते उज्जैन में हुई भारी बारिश के चलते प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर का दृश्य ऐसा था  जैसे नंदी देव गहरे पानी में हो और पुजारी नौका में सवार हो। हालांकि मंदिर समिति सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा  ध्यान रखती है, लेकिन प्री मानसून की जानकारी होने के बाद भी ऐसी स्थिति बनना एक एक बड़ी लापरवाही की ओर इशारा कर रहा है।

आनन फानन में निकाला गया पानी

रविवार शाम हुई तेज बारिश के दौरान गणेश मंडपम के यहां झरना श्रद्धालुओं की कतार वाले मार्ग के ऊपर से बहता रहा और मंदिर समिति के कर्मचारी कर श्रद्धालुओं की व्यवस्था संभालने के साथ जगह-जगह हाथ में वाइपर व झाड़ू लिए आनन-फानन में पानी को मंदिर से बाहर निकालते हुए नजर आए। बता दें कि मौसम विभाग बारिश का अलर्ट जारी कर चुका है। ऐसे में जानकारी होने के बाद अगर महाकालेश्वर मंदिर में ऐसी स्थिति बन रही है तो साफ पता चलता है कि मंदिर का प्रबंधन संभालने की समिति के पदाधिकारी कितने सजग हैं। 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button