ज्योतिष

घर में इस दिशा में लगाए पक्षी की तस्वीर, जीवन के हर संकट से मिलेगी मुक्ति

घर का वास्‍तु उचित होने पर हमारे जीवन में सुख समृद्धि (Happiness in life prosperity)आती है और वास्तू के अनुसार पक्षियों की तस्वीरें (Pictures of birds) हमारे लिए पॉजिटिव रिजल्ट्स(Positive results) लेकर आती हैं। । जहां पक्षी होते हैं वहां का वातावरण अपने आप ही आनंनदित हो जाता है। वैसे तो आप असली के पक्षी (Birds of real)भी आपने घर में रख सकते हैं, लेकिन अगर आप ऐसा नहीं चाहते तो पक्षियों की तस्वीर (Picture of birds)अथवा मूर्ति घर में रखने से भी सकरात्मक ऊर्जा(Positive energy) का निवास होता है और नकारात्मक उर्जा(Negative energy) से छुटकारा मिलता है। इससे आपकी सफलता के योग बनने शुरू हो जाते हैं । पक्षियों की तस्वीर लगाने के लिये पूर्व दिशा (East direction)का चुनाव करना सबसे अच्छा होता है।

लव बर्ड्स (Love birds)
वास्‍तु में लव बर्ड्स को बेहद शुभ माना जाता है। घर में उत्‍तर दिशा(North direction) में लव बर्ड्स का चित्र लगाने से आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी(Positive energy at home) का संचार बढ़ता है और आपके जीवन में सुख समृद्धि बढ़ती है। लव बर्ड्स को ग्रहों में प्‍यार के देवता (God of love in the planets)माने जाने वाले शुक्र ग्रह(Venus) से जोड़कर देखा जाता है। इन लव बर्ड्स को शुक्रवार के दिन अपने घर में लगाने से आपको बेहद शुभ फल प्राप्‍त होते हैं।

तोते की तस्वीर (Parrot picture)
वास्‍तु और ज्‍योतिष(Object and astrology)दोनों में ही तोते को बेहद शुभ माना जाता है। तोता रंग में हरा होने की वजह से बुध ग्रह(Mercury Planet) से जोड़कर देखा जाता है। कई लोग घर में तोते को पालना पसंद करते हैं, लेकिन अगर यह संभव न हो तो आप तोते के चित्र को घर में लगलगाकर शुभ परिणाम प्राप्‍त कर सकते हैं। तोते का चित्र पूर्व दिशा(East direction) में लगाना शुभ माना जाता है।

फिनिक्स पक्षी (The phoenix bird)
सफलता और प्रसिद्धि के लिए पक्षियों की तस्वीर को पूर्व दिशा में लगाना सबसे अच्छा होता है और फिनिक्स पक्षी की तस्वीर हो तो और भी अच्छा है। क्योंकि फिनिक्स पक्षी सफलता प्रदान (Give success)करने वाली ऊर्जा, प्रसिद्धि और विकास का प्रतिनिधित्व करता है। इस पक्षी की तस्वीर अथवा मूर्ति घर के दक्षिणी भाग (Southern part) में रखने से सफलता के रास्ते में आ रही कठिनाईयों से बाहर निकलने में आसानी होती है। यह व्यक्ति को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की उर्जा प्रदान करती है।

हंस की तस्वीर (Picture of swan)
हंस को बेहद ही पवित्र पक्षी माना जाता है। इसकी तस्वीर घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है इसी के साथ वहां के लोगों को सकारात्मक विचार आते हैं और वह हमेषा काफी प्रसन्न रहते हैं। इसी के साथ ऐसा भी कहा जाता है कि ‘बच्चों के स्टडी टेबल (Children’s Study Table) पर हंस की तस्वीर जरूर रखनी चाहिए क्योंकि इससे घर के बच्चों का पढ़ाई-लिखाई में मन लगने लगता है। ‘ हंस की तस्वीर लगाने से आर्थिक लाभ होता है और साथ ही हंस की तस्वीर लगाने से लक्ष्मी जी (Laxmi ji)भी प्रसन्न होती हैं। मान्यता यह है कि इससे उस स्थान पर रहने वाले लोगों को अपने जीवन में धन की समस्या से नहीं जूझना पड़ता है और साथ ही वास्तु शास्त्र में घर पर हिंसक जानवरों(Predatory animals) की तस्वीरें लगाने के लिए भी मना किया गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button