तीसरी लहर का खतरा: सीएम बोले- थोड़ी सी असावधानी से हो सकता है बड़ा खतरा

मध्य प्रदेश : भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) को लेकर प्रदेश की जनता को आगाह किया। CM ने कहा कि न केवल हमारे देश में बल्कि दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण (corona infection) के बढ़ते प्रकरणों से चिंता बढ़ती जा रही है। ब्रिटेन (Britain) में तीन महीने के लॉकडाउन (lockdown) के बाद 55 हजार केस आये हैं। दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना के प्रकरण तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में भी कई जिले ऐसे हैं जहां पर कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव रेट (positive rate) दस प्रतिशत पर बना हुआ हैसे कम नहीं हुई है। अत: यह स्पष्ट है कि वायरस अभी मौजूद है।
सीएम ने कहा कि भारत के दक्षिण और उत्तर पूर्व के राज्यों में कोरोना के प्रकरण तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में प्रदेश की जनता को सावधानी बरतने की जरूरत है। CM ने कहा कि प्रदेशवासियों से मेरी अपील है कि कोरोना से निश्चिंत न हों। उन्होंने कहा कि कल प्रदेश में 78 हजार टेस्ट किये गये, जिनमें से 18 पॉजिटिव आये। परसों जो टेस्ट किये गये उसमें 11 पाजिटिव आये थे। अत: यह स्पष्ट है कि प्रदेश में वायरस है। पॉजिटिव (positive) लगातार आ रहे हैं। अगर हम असावधान रहे तो यह तीसरी लहर को निमंत्रण देने के समान होगा।
तीसरी लहर के लिए तैयारियां जारी
स्मार्ट सिटी पार्क (smart city park) में पौध-रोपण के दौरान सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश में अधिकतम टेस्ट करने, पॉजिटिव आये व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें आइसोलेशन में रखने का कार्य जारी है। प्रदेश में टीकाकरण का अभियान भी लगातार चल रहा है।
कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) का सामना करने के लिए अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्था स्थापित करने के लिए भी राज्य सरकार सक्रिय है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि तीसरी लहर से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), विश्व स्वास्थ्य संगठन (Who) और स्वास्थ्य विभाग भी बार-बार कोरोना अनुकूल व्यवहार (corona friendly behavior) के पालन का आग्रह कर रहा है। प्रदेशवासियों से इसके प्रति गंभीर रहने की अपील है।