खरगौनमध्यप्रदेश

रामनवमी पर खरगोन में निकलेगा भव्य जुलूस, व्यवस्थाओं का जायजा लेने खुद मैदान में उतरे कलेक्टर-एसपी

कलेक्टर वर्मा ने समिति के सदस्यों से कहा कि, रामनवमी भगवान राम के लिए आयोजित एक पर्व है। भगवान राम के संस्कारों को अमल में लाने के लिए आगे आये। कोई भी नशा करके जुलूस में शामिल न हो इसके प्रयास समिति भी करें।

खरगोन। चैत्र नवरात्रि का पर्व शुरू है। रामनवमी के दिन मध्यप्रदेश के कई जुलूस निकाले जाएंगे। इसकी तैयारियां खरगोन में भी शुरू कर दी गई है। हालांकि प्रशासन पिछले साल के अनुभवों को देखते अभी से सतर्क हो गया है। इतना ही नहीं कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और एसपी धर्मवीर सिंह खुद मैदान में उतर में गए हैं। उन्होंने राम नवमी पर शहर में निकलने वाले श्री राम जुलूस मार्ग का पैदल मार्च कर कानून व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

दोनों ही अधिकारियों ने करीब 2 घंटे उन गलियों और स्थलों से गुजरे जहां से जुलूस की झांकिया सजेगी और श्रद्धालु निकलेंगे। इसकी शुरूआत तालाब चौक से करते हुए मढ़ी और रघुवंशी मोहल्ला, तवड़ी चौक, कलादेवल, गणेश मंदिर, सराफा मार्केट, रामेश्वर टॉकीज से तालाब चौक और गोशाला मार्ग होकर मोहन टॉकीज क्षेत्र पर दल बल के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान स्थानीय निवासियों से चर्चा करते हुए आत्मविश्वास जगाते हुए भव्यता से आयोजन करने का संदेश दिया।

ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के प्रबंध करने दिए निर्देश
कलेक्टर वर्मा ने समिति के सदस्यों से कहा कि, रामनवमी भगवान राम के लिए आयोजित एक पर्व है। भगवान राम के संस्कारों को अमल में लाने के लिए आगे आये। कोई भी नशा करके जुलूस में शामिल न हो इसके प्रयास समिति भी करें। जुलूस में माता बहने भी आनंदित और उल्लास के साथ जुलूस में शामिल होती है। इस बात का भी ध्यान रखें। वहीं एसपी सिंह ने टीआई को डीजे संचालकों और समिति के सदस्यों के साथ अलग से बैठक करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही व्हाट्सएप्प पर निगरानी के लिए समिति और समाज के सदस्यों को भी निगरानी करने का आव्हान किया। तंग गलियों और मुख्य मार्ग से निकलने वाले चल समारोह के दौरान ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

आयोजन समितियों ने प्रशासन को किया आश्वस्त
बता दें कि इससे पहले अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन और राम जुलुस, गणगौर पर्व और रमजान माह में आयोजन करने वाली समितियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा है कि, डीजे पर बजने वाले गानों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। कोई भी अपने मोबाइल से गाने बजाने पर फोर्स नहीं करे। अपने शहर की शांति और सद्भावना भी सुनिश्चित करना हर नागरिक और युवाओं की जिम्मेदारी है। वहीं बैठक में सभी आयोजन समितियों ने समन्वय बनाकर आयोजन करने के लिए प्रशासन को आश्वस्त किया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button