खेल

गंभीर जैसा धवन के पास काबिलियत दिखाने का मौका, पढ़ें क्या है पूरा मामला

खेल: नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन (Team India captain Shikhar Dhawan) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Head Coach Rahul Dravid) के नेतृत्व में तीन टी-20 और तीन एक दिवसीय मैच (Three T20s and three One Day Internationals) खेलने के लिए टीम श्रीलंका (Sri Lanka) पहुंच गई है। इस दौरे के दौरान भारत के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohali) टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। दोनों बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी शिखर धवन को सौंपी गई है। इन खिलाड़ियों के टीम में न रहने पर श्रीलंका में शिखर के धवन के पास अपनी काबिलियत दिखाने का एक अच्छा अवसर है। धवन पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Former Indian opener Gautam Gambhir) से प्रेरणा ले सकते हैं।

ज्ञात हो कि साल 2010 में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलन थी। इस दौरान चयनकर्ताओं ने भारत के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), सचिन तेंदुलकर (Sachun Tendulakar), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) समेत कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया था जिसके बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कप्तान बनाकर भेजा गया। गौतर गंभीर ने बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति का भरपूर फायदा उठाते हुए अंतिम वनडे मैच को जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड का 5-0 से सफाया कर दिया था।

गंभीर ने कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी अपनी चमक बिखेरी। पांच मैचों की उस सीरीज में गंभीर ने 109.6 की औसत से 329 रन बनाए थे, जिसमें दो नाबाद शतक शामिल थे। गौतम गंभीर को इस शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन आफ द सीरीज चुना गया था। साथ ही उन्होंने दो मैन आफ द मैच अवॉर्ड भी जीते थे।





गंभीर को इसके बावजूद सिर्फ एक और मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला। 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उस मुकाबले में भी गंभीर की कप्तानी में भारत विजयी रहा था। इस तरह गौतम गंभीर भारत के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्हें पांच से अधिक वनडे में कप्तानी करने के बावजूद कभी हार नहीं मिली। गंभीर ने कुल छह वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की और उनकी कप्तानी में जीत का रिकॉर्ड शत प्रतिशत रहा।

35 साल के शिखर धवन पहली बार भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा धवन घरेलू क्रिकेट (domestic cricket) में दिल्ली की भी कप्तान रह चुके हैं। 2013-14 के दौरान उन्होंने कुल 16 मैचों में सनराइजर्स की कप्तानी की थी, जिसमें 7 मुकाबले में टीम को जीत मिली। जबकि 9 मैचों में सनराइजर्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

IPL 2014 के बीच सीजन में ही धवन की जगह डेरेन सैमी को सनराइजर्स ने कमान सौंप दी थी। धवन ने 2007-2021 के दौरान दिल्ली T-20 टीम के लिए 5 मैचों में कप्तानी की। उनकी कप्तानी में दिल्ली ने 2 मैच जीते और 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा था। भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 13 जुलाई को होगा। इसके बाद 16 जुलाई को दूसरा और 18 जुलाई को तीसरा वनडे मैच होगा। T-20 सीरीज की शुरूआत 21 जुलाई को होगी। सीरीज का दूसरा मैच 23 और तीसरा 25 जुलाई को खेला जाएगा। छह मुकाबलों का आयोजन कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button