खेल

टीम इंडिया से उम्मीदें खत्म: अफगानिस्तान का चमत्कार ही भारत को पहुंचा सकता है सेमीफाइनल में

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2021 में पाकिस्तान (Pakistan) से पहला मैच हारने के बाद अब टीम इंडिया शर्मनाक तरीके (Team India embarrassing ways) से अपना दूसरा मैच भी न्यूजीलैंड (New Zealand) से हार गई है। इस बड़ी हार के बाद भारत के सेमीफाइनल (semi-finals) में भी पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई है। भारत को अब कोई चमत्कार ही सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है। अब अगर भारत अपने बाकी तीनों मैच बड़े अंतर से जीतता है और न्यूजीलैंड करीबी मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) से हार जाता है, तब भारतीय टीम बेहतर रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि इसकी संभावना बेहद कम है।

टीम इंडिया को अगर अभी कोई टीम सेमीफाइनल में पहुंचा सकती है तो वह है अफगानिस्तान। अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देता है तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद थोड़ी जाग सकती है। हालांकि एसे चमत्कार (Miracle) होने की उम्मीद कम ही दिखाई दे रही है। वहीं अफगानिस्तान भी सेमीफाइनल का दावेदार है। इसलिए टीम इंडिया के लिए अब फैंस की दुआएं बहुत काम आने वाली हैं। भारतीय प्रसंशक यह मानकर चल रहे हैं कि दूसरे ग्रुप में भारत अपने बाकी तीनों मैच जीत लेगा। साथ ही न्यूजीलैंड भी स्कॉटलैंड और नामीबिया (Scotland and Namibia) को हरा देगा। इन्हीं समीकरणों के आधार पर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

दूसरे नंबर पर रहे तो दूसरे ग्रुप की टॉप टीम से भिड़ना होगा
भारत के दूसरे स्थान पर रहने पर उन्हें ग्रुप-1 की टॉप पर रहने वाली टीम से भिड़ना होगा। ग्रुप-1 में इंग्लैंड इसकी प्रबल दावेदार है। इस टीम का पहले नंबर पर रहना तय माना जा रहा है। इंग्लैंड (England) अब तक अपने तीनों मैच जीत चुका है और दो बार बड़े अंतर से जीत हासिल की है। अब सिर्फ दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ही इंग्लैंड को चुनौती दे सकता है। भारत इंग्लैंड को वार्म अप मैच में हरा चुका है। ऐसे में टीम एकबार फिर उन्हें हराकर फाइनल में जगह बना सकती है।





टीम इंडिया के लिए आगे का यह रहेगा गणित
भारत इस टी-20 वर्ल्डकप में ग्रुप-2 का हिस्सा है. यहां पाकिस्तान ने अपने तीनों मैच जीते हैं, ऐसे में उसका सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का माना जा रहा है। ऐसे में लड़ाई अब दूसरी टीम की है, जो न्यूजीलैंड, भारत और अफगानिस्तान के बीच लड़ी जा रही है। भारत ने अपने दोनों मैच बड़े अंतर से गंवा दिए हैं, ऐसे में अगर उसे सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिÞंदा रखना है तो आने वाले तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।

ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर है अफगानिस्तान
लगातार दो मैच बड़े अंतर से गंवाने के बाद भारत का नेट-रनरेट काफी नीचे चला गया है। इस वक्त टीम इंडिया के पास जीरो प्वाइंट हैं और नेट-रननेट -1.609 पहुंच गया है। ऐसे में टीम इंडिया को अपने तीनों ही मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे ताकि नेट-रनरेट की लड़ाई में वह आगे पहुंच जाए। हालांकि, टीम इंडिया के लिए ये मुश्किल यहां ही खत्म नहीं होती है क्योंकि अफगानिस्तान की टीम अभी तक दो मैच जीत चुकी है। दोनों ही मैच में उसने सामने वाली टीम को अच्छे-खासे अंतर से हराया है। अभी अफगानिस्तान का नेट-रनरेट+3.097 है और वह ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button