ताज़ा ख़बरमध्यप्रदेश

सागर को इसी साल मिलेगी राज्य स्तरीय विवि की सौगात: CM का ऐलान, जन आभार यात्रा में मोहन का हुआ अभूतपूर्व स्वागत

सागर। मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार जन आभार यात्रा में शामिल होने सागर के दौरे पर रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का सागर में अभूतपूर्व स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री जब विशाल जन आभार यात्रा के साथ पीटीसी ग्राउंड स्थित सभा स्थल पहुंचे तो तालियों की गूंज के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर अयोध्या के श्री राम मंदिर की प्रतिकृति की पूजा-अर्चना और रामधुन के साथ जनमानस का आभार मानते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान सीएम ने सागर में सड़कों के जीर्णोध्दार के लिए भी 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इससे युवाओं और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सागर जिले के लिए 62.03 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण तथा 10.94 करोड़ के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर की जनता को अभूतपूर्व सौगात देते हुए कहा कि शहर में इस वर्ष जून से राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय शुरू किया जाएगा जो इसी सत्र से आरंभ भी होगा। उन्होंने बुंदेलखंड में रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए बुंदेलखंड पैकेज की भी घोषणा की। सीएम ने कहा कि आज समूचे भारत में उत्सव, त्यौहार का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एक बार फिर दिवाली मना रहा है। उन्होंने कहा कि 22 तारीख का दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो जाएगा। डॉ. सर हरि सिंह गौर की यह धरती त्याग, बलिदान और कर्तव्य परायणता के विशेषणों से जानी जाती है। डॉ. गौर ने सागर को विश्वविद्यालय के रूप में तब ऐसी सौगात दी थी जब इतना बड़ा शिक्षा का केंद्र बनाने की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।

पीएम ने बीना रिफाइनरी से खोले हैं विकास के नए आयाम
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बुंदेलखंड में रोजगार के नए आयाम के विस्तार के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 50 हजार करोड़ रुपए से बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट की सौगात दी है। साथ ही केन-बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से बुंदेलखंड की इस धरा को उपजाऊ बनाने का अभूतपूर्व कार्य शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब यह धरती पंजाब को भी पीछे छोड़ेगी और यहां लहलहाती फसलें दिखाई देंगी जिससे स्वरोजगार के साथ खेती भी उन्नत होगी।

विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरित
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया। इसके अंतर्गत उज्ज्वला योजना की हितग्राही श्रीमती शोभारानी पटेल, द्रोपति अहिरवार, पीएम स्वनिधि योजना में हितग्राही श्री बाबूलाल रैकवार, विनीता रैकवार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत हितग्राही पूजा शुक्ला, सुलेखा अहिरवार, आयुष्मान कार्ड का लाभ प्राप्त कर चुकी हितग्राही सविता दुबे, ज्योति पटेल पति राजू, स्वाईल हेल्थ कार्ड योजनान्तर्गत हितग्राही चन्द्रभान कुर्मी, धीरज सिंह सिंह ठाकुर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान के अंतर्गत मनीष पिता ज्वाला प्रसाद, महेश चढ़ार आदि ने हित लाभ प्राप्त किया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button