व्यापार

और महंगा हुआ बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 

नयी दिल्ली ।   अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में वृद्धि के मद्देनजर आज देश में गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (Non-Subsidy Gas Cylinder) की कीमतों में 25 रुपये 50 पैसे की वृद्धि हुई है।
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) (Indian Oil Corporation Limited) (ICOL)  के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में गैर सब्सिडी रसोई गैस के सिलेंडर का दाम 25.5 रुपये बढ़कर 834.5 रुपये हो गया है। कोलकाता (Kolkata) में 861 रुपये, मुंबई (Mumbai) में 834.5 रुपये और चेन्नई (Chennai) में 850.5 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। हालांकि सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढोतरी नहीं की गई है।
इससे पहले 01 मार्च को 14.2 किलोग्राम वाले गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़े थे। इसके बाद 01 अप्रैल को इसका मूल्य 10 रुपये घटकर 809 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया तथा मई और जून में इसकी कीमत 809 रुपये प्रति सिलेंडर पर स्थिर रही थीं।
देश के चार महानगरों में गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर के दाम इस प्रकार हैं :
शहर का नाम……………………………कीमत (रुपये प्रति सिलेंडर)
दिल्ली……………………………………….834.5
कोलकाता………………………………….861
मुंबई…………………………………………834.5
चेन्नई…………………………………………850.5

‘ आपदा के बीच राहत दे सरकार

इधर, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत(Supriya Shrinet), अलका लाम्बा (Alka Lamba) तथा राधिका खेडा (Radhika Khera) ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में संयुक्त सम्मेलन में कहा कि पिछले एक साल के दौरान रसाई गैस के दाम में 265 रुपए से अधिक की बढोतरी हो गयी है। इससे लोगों के घरों के घरों का बजट गड़बड़ा गया है और आम परिवारों के लिए जीवनचर्या कठिन हो गयी है इसलिए सरकार को संवेदनशीलता दिखते हुए लोगों को आपदा के बीच राहत देनी चाहिए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button