भोपालमध्यप्रदेश

विजयादशमी पर धर्म-अधर्म को लेकर MP का सियासी पारा हाई: नाथ ने CM पर ऐसे किया वार, BJP ने भी दिया करारा जवाब

भोपाल। देश भर आज मंगलवार को विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर देर शाम को रावण का पुतला दहन किया जाएगा। इन सबके बीच मप्र में मध्यप्रदेश में धर्म और अधर्म को लेकर आज भी सियासी पारा चढ़ा है। भाजपा-कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर सोशल मीडिया के माध्यम से जुबानी हमला बोल रहे हैं। जहां एक ओर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने श्रीरामचरितम मानस के दोहे को कोड कर ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर वार किया है। वहीं भाजपा के मीडिया प्रभारी अशीष अग्रवाल ने भी जोरदार तरीके से कमलनाथ पर पलटवार किया है।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि श्रीरामचरितमानस में लक्ष्मण जी को समझाते हुए मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने कहा- जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी। सो नृपु अवसि नरक अधिकारी। शिवराज जी, समझदार को इशारा काफी होता है। मध्यप्रदेश में किसान दुखी हैं, मध्यप्रदेश में जवान दुखी हैं, मध्यप्रदेश में बुजुर्ग दुखी हैं, मध्यप्रदेश में माताएं-बहनें दुखी हैं, मध्यप्रदेश में दलित और आदिवासी दुखी हैं। उनके दुख का कारण डबल स्पीड पर चलने वाली आपकी झूठ मशीन है। आपकी दिखावटी, बनावटी, सजावटी और मिलावटी सरकार ने भारत के हृदय प्रदेश को विदीर्ण कर दिया है। जनता त्राहि त्राहि कर रही है। अब बदलाव होगा और जनकल्याण करने वाली सरकार मध्यप्रदेश में बनेगी।

बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्विटर पर लिखा- अधर्म पर धर्म, अराजकता पर सुशासन और बुराई पर अच्छाई की विजय के पावन पर्व विजयादशमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अगले महीने 17 नवंबर को मतदान होगा। इससे पहले मध्यप्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। भाजपा-कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर जमकर जुबानी हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर दोनों दलों के नेताओं ने जुबानी हमला बोला है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button