ताज़ा ख़बर

राज्यसभा चुनाव: बैक डोर से उच्च सदन में पहुंचेंगी सोनिया गांधी, कल राजस्थान या हिमाचल से दाखिल करेंगी नामांकन

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले देश की 57 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है। चुनाव आयोग ने नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी तय की है। नामांकन में अब तीन दिन का ही समय बचा है ऐसे में भाजपा-कांग्रेस के तय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है। इस लिस्ट में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी नाम शामिल हैं। वह राज्यसभा के लिए कल बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे। सूत्रों की मानें तो सोनिया राजस्थान या हिमाचल प्रदेश से अपना नामांकन दाखिल कर सकती हैं। बता दें कि सोनिया गांधी वर्तमान समय में उत्तरप्रदेश की रायबरेली से लोकसभा सांसद हैं।

जानकारी के अनुसार राज्यसभा की सीट सोनिया गांधी से पहले प्रियंका गांधी को आॅफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी इस बार लोकसभा चुनाव लड़ सकती है। इससे पहले सोनिया गांधी ने साल 2019 लोकसभा चुनाव में कहा था कि यह उनका अंतिम चुनाव है। कांग्रेस की सीनियर लीडर साल सोनिया गांधी 1999 से लोकसभा सदस्य रही हैं। उनके राजनीतिक जीवन में यह पहला मौका है, जब वह संसद के उच्च सदन राज्यसभा में पहुंचेंगी। ऐसे में सवाल अब यह उठता है कि रायबरेली से लोकसभा का चुनाल सोनिया गांधी की जगह पर कौन लड़ेगा? माना जा रहा है कि उनकी जगह पर प्रियंका गांधी को टिकट दिया जा सकता है। क्योंकि यह सीट गांधी खानदान की विरासत वाली रही है।

भाजपा 14 उम्मीदवारों का कर चुकी है ऐलान
बता दें कि हाल ही में बीजेपी ने आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। पार्टी ने उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी और आरपीएन सिंह के अलावा यूपी से कुल 7 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया गया था। वहीं, हरियाणा से सुभाष बराला को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया था।

यूपी से इन 7 उम्मीदवारों का नाम तय
बीजेपी ने यूपी से आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन के नाम का ऐलान किया है। जबकि पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य, उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट, कर्नाटक से नारायणा कृष्णासा भांडगे और छत्तीसगढ़ से देवेंद्र प्रताप सिंह को कैंडिडेट बनाया गया है।

सपा ने भी किया प्रत्याशियों का ऐलान
बता दें कि यूपी से राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो रही हैं। इनमें से 7 सीटों पर बीजेपी तो 3 सीटों पर समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन, रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन को राज्यसभा में अपना प्रत्याशी बनाया है। सभी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आलोक रंजन अखिलेश यादव के सलाहकार हैं और परदे के पीछे के मुख्य रणनीतिकार माने जाते हैं, जबकि जया बच्चन का पारिवारिक रिश्ता यादव परिवार से प्रगाढ़ है। वहीं रामजीलाल सुमन के जरिए अखिलेश दलित बिरादरी को साधने की कवायद करेंगे।

सुशील मोदी और मांझी का पत्ता साफ
बीजेपी ने राज्यसभा के लिए बिहार से डॉ। धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह को उम्मीदवार बनाया है। भीम सिंह अति पिछड़ा समाज से आते हैं। जबकि डॉ। धर्मशीला गुप्ता वैश्य समाज से हैं। राज्यसभा के लिए जीतनराम मांझी का पत्ता साफ हो गया है। इसके साथ ही सुशील मोदी का नाम भी लिस्ट में नहीं है। एनडीए की तीन सीटों में से 2 पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि एक सीट पर जेडीयू के नेता संजय झा राज्यसभा जा सकते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button