मध्यप्रदेश

मैहर की घटना: 42 दिन से लापता युवक का बोरे में भरा मिला कंकाल, अवशेषों को भेजा गया पीएम के लिए

मैहर। 42 दिन पहले घर से बाइक लेकर निकले युवक का शव बोरे में भरा मिला, शव कंकाल में तब्दील हो चुका था। नरकंकाल मिलने की सूचना पर एसपी मैहर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के लिए सतना मुख्यालय से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। जांच के उपरांत कंकाल के अवशेषों को एकत्र कर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। कपड़ों व अन्य वस्तुओं के आधार पर मृतक की पहचान परिजनों के द्वारा की गई है। मैहर पुलिस के द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। कुछ संदेहियों को पुलिस ने चिन्हित किया है।

दो दिन पहले मिली थी बाइक
जानकारी के मुताबिक मैहर थाना के देवीजी चौकी अन्तर्गत हरिजन बस्ती वार्ड क्र. 9 निवासी नरेश चौधरी पिता झल्ला चौधरी 40 वर्ष विगत 12 अक्टूबर की सुबह 9 बजे के करीब घर से बाइक लेकर निकला था। इसके बाद से वह लापता हो गया। परिजनों ने हर जगह तलाश की, दो दिन बाद नरेश की पत्नी उर्मिला के द्वारा मैहर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। बुधवार को देवीजी चौकी क्षेत्र में शारदा मंदिर पहाड़ी के पीछे चरवाहों ने कुंजन तलैया के पास लावारिश हालत में बाइक देखी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। चरवाहों ने पुलिस बताया कि जहां बाइक मिली है उसके आसपास तेज दुर्गंध आ रही थी।

नहर किनारे पड़ा था बोरा
लापता नरेश की बाइक जंगल में मिलने के बाद पुलिस ने सर्चिंग शुरु की, बाइक मिलने की जगह से ढाई सौ मीटर दूर नहर के दूसरी तरफ बोरा पड़ा हुआ मिला। बोरे से तेज दुर्गंध आ रही थी। पुलिस के द्वारा बोरे को खुलवाया गया, बोरे में सड़ा-गला शव मिला, जिसका अधिकांश हिस्सा कंकाल में तब्दील हो चुका था। लापता चल रहे नरेश के परिजनों ने कपड़ों और चप्पलों के आधार पर कंकाल की पहचान की। परिजनों ने कुछ लोगों पर नरेश की हत्या करने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना था कि शराब पिलाकर नरेश की हत्या की गई है।

कराया जाएगा डीएनए टेस्ट
नरेश की हत्या कर उसकी लाश को बोरे में भरकर पहाड़ी के पीछे सूनसान जगह पर फेंका गया था। घटना स्थल की जांच करने पहुंची फोरेंसिक टीम ने कई साक्ष्य एकत्र किए हैं। फोरेंसिक अधिकारी डा. महेन्द्र सिंह ने बताया कि कंकाल 25 से 30 दिन पुराना हो सकता है। कंकाल के अवशेष को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। मृतक की वैज्ञानिक पुष्टि की लिए डीएनए परीक्षण कराया जाएगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button