मध्यप्रदेश

सख्ती के बाद भी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद: मुरैना में विदिशा के एसडीएम को कुचलने की कोशिश, परिवार सहित बाल-बाल बचे

मुरैना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अवैध खनन Illegal mining() जोरों पर है। शासन-प्रशासन (Government administration) द्वारा कड़ी सख्ती के बाद भी खनन माफियाओं mining mafia() के हौसले बुलंद हैं । यहीं नहीं लगातार खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इस बीच मुरैना (morena) में एक बार फिर खनन माफियाओं द्वारा SDM को कुचलने की कोशिश की गई है।

मिली जानकारी के मुरैना के नेशनल हाइवे (National Highway) पर एक खान माफिया ने विदिशा (Vidiah) के SDM को टक्कर मार दी है। जिसमें एसडीएम का परिवार और स्वयं बाल बाल बच गए। हालांकि उनके ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं और उनका सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार विदिशा जिले के गयारसपुर में पदस्थ एसडीएम वीरेंद्र रावत (Virendra Rawat) चंबल संभाग के आयुक्त के यहां पेशी पर आए हुए थे ।टक्कर मारने के बाद माफिया ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना चंबल संभाग आयुक्त कार्यालय (Chambal Divisional Commissioner Office) के सामने की बताई जा रही है।

घटना की खबर मिलते ही अधिकारी और सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रॉली को मौके से जब्त कर ली है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर चालक की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि मुरैना जिले में खनन माफिया इतने हावी हैं कि अगर किसी प्रशासनिक अधिकारी ने अपनी गाड़ी को ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे लगा दिया तो ये रेत माफिया खुद को बचाने के लिए किसी की जान ले लेते हैं। ऐसा ही बुधवार को भी देखने को मिला।

ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भागे खनन माफिया
खनन माफिया को लगा कि एसडीएम नेमप्लेट वाली गाड़ी उसका पीछा कर रही है। उसी समय जब एसडीएम की गाड़ी माफियाओं के बगल से गुजरी तो माफियाओं ने ट्रॉली को पलटा दिया, जिससे एसडीएम की गाड़ी ट्रॉली की चपेट में आ गई। माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर मौके से भाग गए। इस घटना में एसडीएम के ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button