ग्वालियरमध्यप्रदेश

बीमार मप्र को शिवराज ने बनाया विकसित राज्य: शाह ने सीएम की ऐसे की खूब तारीफ, नाथ दिग्गी पर बोला हमला

श्योपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को मप्र के दौरे पर रहे। उन्होंने मंडला और श्योपुर से निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना। शाह ने श्योपुर की जन-आशीर्वाद यात्रा को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। इसकी बड़ी वजह थी कि ग्वालियर में हुई भारी बारिश के चलते उनकी श्योपुर यात्रा को रद्द कर दिया गया था। शाह ने जनसभा को वर्चुअली संबोधित करते हुए शाह ने जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की। वहीं मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया कि 150 सीटों के साथ मप्र में भाजपा फिर सरकार बनाएगी।

गृह मंत्री शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले मध्यप्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी में गिना जाता था। वर्ष 2003 के बाद प्रदेश में विकास के बड़े-बड़े आयाम स्थापित हुए हैं। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में जन-कल्याण के अद्भुत कार्य किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश विकास की नई इबारत लिख रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने किसानों को खेती के लिये पर्याप्त बिजली और पानी उपलब्ध कराने के साथ-साथ गरीबों को अनाज और इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई है।

केन्द्र व राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण का काम कर रही है, जिससे प्रदेश और देश दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में विकास का नया युग प्रारंभ हुआ है। देश अमृतकाल में निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से विकसित राज्य की श्रेणी में पहुंच गया है।

सुन लो नाथ-दिग्गी 150 से अधिक सीटों के साथ भाजपा होगी विजयी
वहीं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि मिस्टर बंटाधार और करप्शन नाथ, दोनों सुन लो, जब 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष जन आशीर्वाद यात्रा का समापन होगा, उस दिन तय हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में 150 से अधिक सीटों के साथ भाजपा विजयी होगी। गृहमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घोटालों को गिनाया। उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ की सरकार आई थी, तब 51 से ज्यादा गरीब कल्याण योजनाओं को करप्शन नाथ ने बंद कर दिया था। सीएमओ मनी कलेक्शन का आॅफिस बन गया था।

वर्किंग कमेटी बनी करप्शन कमेटी
कांग्रेस की वर्किंग कमेटी करप्शन वर्किंग कमेटी बन गई थी। 800 से ज्यादा ट्रांफसर हुए थे। कमलनाथ के इस्तीफा से 15 मिनट पहले 63 हजार करोड़ का मोबाइल घोटाला हो गया। 350 करोड़ का मोजरबेयर घोटाला, 2400 करोड़ का अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, 600 करोड़ का इफ्को घोटाला किया। 25 हजार करोड़ की कर्जमाफी का वादा नहीं निभाया। 1169 करोड़ रुपये किसानों का बोनस खा गये थे। कमलनाथ ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

किसान न हो चिंतित, पूरी ताकत से साथ खड़ी है सरकार: CM
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में कम वर्षा होने से किसान भाई चिंतित हैं। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसान भाई किसी भी प्रकार की चिंता न करें। प्रदेश की सरकार किसानों के साथ पूरी ताकत से खड़ी है। यदि कम वर्षा की वजह से फसलें खराब हुई होंगी तो सरकार इस संकट से भी किसानों को पार लेकर जायेगी। श्योपुर में केन्द्र और राज्य सरकार की विकासोन्मुखी योजनाओं की बदौलत विकास के नए-नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। श्योपुर जिले में सड़कों का जाल बिछाया गया है। साथ ही जिले में बड़ी-बड़ी सिंचाई परियोजनाओं मूर्तरूप दिया गया है। श्योपुर जिले में मेडिकल कॉलेज भी बन रहा है।

विकास में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर
उन्होंने कहा कि मप्र के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये प्रदेश में लागू की गई लाड़ली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदलने का कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जन-कल्याण की अनेक योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन भी मध्यप्रदेश में किया जा रहा है। सीएम ने घोषणा की कि श्योपुर जिले में स्थित पवित्र रामेश्वर त्रिवेणी संगम को तीर्थ-स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके लिये जल्द ही धनराशि मंजूर की जायेगी। केन्द्रीय मंत्री ।नरेन्द्र सिंह तोमर ने टेलीफोन पर मुख्यमंत्री ।चौहान से रामेश्वर त्रिवेणी संगम को तीर्थ-स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की थी, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button