खेल

वर्ल्ड कप: फ्रांस ने फ़िनलैंड, डेनमार्क ने इजरायल को हराकर पायी मजबूती

रोम ।   एंटोनी ग्रिजमैन और करीम बेनजेमा (Antoine Griezmann and Karim Benzema) के चोटिल काइलान एमबापे (injured Kylian Mbappé ) की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन की बदौलत गत चैंपियन फ्रांस (France) ने वर्ल्ड कप फुटबॉल  (World Cup Qualifying) में फिनलैंड (Finland) को 2-0 से हराकर 2022 टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग ग्रुप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। यूरोपीय चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे डेनमार्क (Denmark) ने इस्राइल (Israel) को 5-0 से रौंदा। डेनमार्क ने क्वालीफाइंग में अब तक 22 गोल किए हैं जबकि उसके खिलाफ एक भी गोल नहीं हुआ है।

बेनजेमा ने ग्रिजमैन के दोनों गोल में मदद की। ग्रिजमैन ने 25वें और 53वें मिनट में गोल दागे।

ग्रिजमैन के फ्रांस के लिए 40 गोल हो गए हैं और वह टीम की ओर से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल के मामले में थियेरी हेनरी (51 गोल) और ओलिवर गिरोड (46 गोल) (Thierry Henry and Olivier Giroud)के बाद माइकल प्लातिनी (Michel Platini) के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

नीदरलैंड (Netherlands) ने मेम्फिस डेपाय (Memphis Depay )की हैट्रिक की बदौलत तुर्की को 6-1 से हराया जबकि एर्लिंग हेलांड (Erling Haaland)की हैट्रिक से नॉर्वे (Norway) ने जिब्राल्टर को 5-1 से शिकस्त दी।

फ्रांस (France) ग्रुप डी में 12 अंक के साथ शीर्ष पर है। उसने युक्रेन (Ukraine) और फिनलैंड (Finland) पर सात अंक की बढ़त बना रखी है लेकिन युक्रेन ने उससे एक जबकि फिनलैंड ने दो मैच कम खेले हैं।

ग्रुप ए में पुर्तगाल (Portugal ) ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) गैरमौजूदगी में अजरबेजान (Azerbaijan) पर 3-0 की आसान जीत दर्ज की और ग्रुप में शीर्ष पर चल रहा है।

पुर्तगाल की ओर से बर्नार्डो सिल्वा, आंद्रे सिल्वा और डियोगो जोटा (Bernardo Silva, André Silva and Diogo Jota) ने गोल दागे। रोनाल्डो को पिछले मैचों में कार्ड दिखाए जाने के कारण निलंबन झेलना पड़ा था।

सर्बिया (Serbia ) ग्रुप में शीर्ष पर जगह बनाने की तरफ बढ़ रहा था लेकिन निकोला मिलेनकोव (Nikola Milenkov ) ने अंतिम लम्हों में आत्मघाती गोल दाग दिया जिससे टीम को आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ 1-1 के ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। सर्बिया को सर्गेज मिलिनकोविच (Sergej Milinkovic-Savic) ने बढ़त दिलाई थी।

पुर्तगाल 13 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि उसके बाद सर्बिया (11), लग्जमबर्ग (6)(Luxembourg) , आयरलैंड (2) और अजरबेजान (1) का नंबर आता है।

ग्रुप डी में कजाखस्तान(Kazakhstan)  ने बोसनिया और हर्जेगोविना (Bosnia and Herzegovina) को 2-2 से बराबरी पर रोका।

फ्रांस ग्रुप में 12 अंक के साथ शीर्ष पर है। युक्रेन के पांच, फिनलैंड के पांच, बोसनिया के तीन और कजाखस्तान के तीन अंक हैं।

ग्रुप एफ में डेनमार्क ने क्वालीफायर के छह मैचों में छह जीत दर्ज की।

स्कॉटलैंड (Scotland) ने पहले हाफ में पेनल्टी पर लिंडन डाइक्स (Lyndon Dykes) के गोल की बदौलत आस्ट्रिया (Austria) को 1-0 से हराकर नॉकआउट में जगह बनाने की दावेदारी बरकरार रखी है।

फेरो आइलैंड (Faeroe Islands) ने माल्दोवा (Moldova) को 2-1 से हराया।

डेनमार्क 18 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि उसके बाद स्कॉटलैंड (11), इस्राइल (10), आस्ट्रिया (7), फेरो आइलैंड (4) और माल्दोवा (1) का नंबर आता है।

ग्रुप जी में नीदरलैंड और नॉर्वे ने जीत दर्ज की जबकि मोंटेनेगरो (Gibraltar)  ने लात्विया (Latvia ) से गोल रहित ड्रॉ खेला।

नीदरलैंड बेहतर गोल अंतर के कारण शीर्ष पर चल रहा है। उसके और नॉर्वे के समान 13 अंक हैं। इनके बाद तुर्की (11), मोंटेनेगरो (8), लात्विया (5) और जिब्राल्टर (Gibraltar)  (0) हैं।

ग्रुप एच में क्रोएशिया ने स्लोवेनिया (Slovenia) को 3-0 से हराया जबकि रूस (Russia) ने माल्टा (Malta) को 2-0 से शिकस्त दी।

स्लोवाकिया ने साइप्रस (Cyprus) को 2-0 से हराया।

क्रोएशिया और रूस दोनों के समान 13 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण क्रोएशिया शीर्ष पर है। स्लोवाकिया के नौ, स्लोवेनिया के सात, माल्टा के चार और साइप्रस के भी चार अंक हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button